YouTube Channel Kaise Banaye 2023 – यूट्यूब चैनल बनाकर घर बैठे रोजाना ₹1,000 से ₹3,000 कमाए

दोस्तों क्या आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, लेकिन आप यह नहीं जानते की Youtube Channel Kaise banaye तो इस लेख को अंतिम बिन्दु तक जरूर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि आज हम आपको Youtube Channel Kaise banaye in Hindi के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।

क्या आप यह जानते है कि यूट्यूब गूगल कंपनी का ही एक Video Streaming प्लेटफोर्म है, जिस पर करीब एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। 1 बिलियन का मतलब पूरी दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी हैं, जो YouTube को पसंद करती है।

YouTube Channel Kaise Banaye

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Online Video प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर रोज लगभग 5 बिलियन यूट्यूब विडियों देखे जाते हैं। आपको यूट्यूब पर पुराने से पुराने और नए से नए वीडियों बहुत आसानी से मिल जाएंगे। वर्तमान में यूट्यूब लगभग 91 देशो में और करीब 80 भाषाओं में उपलब्ध हैं।

आपको यह जरूर पता होगा कि हम YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते है जिसमे भारत देश के ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जो आज भी यूट्यूब चैनल से बहुत अच्छे पैसे कमाते हैं, जैसे Carry Minati (USD 4 Million), Amit Bhandana (USD 6.3 Million), Bhuvan Bam (USD 3 Million), Ashish Chanchlani (USD 4 Million) और Gaurav Chaudhary (USD 45 Million) इत्यादि।

आप चाहे तो अपना YouTube Channel बनाकर उससे बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते हैं परंतु यदि आप YouTube Channel Kaise Banaye के तरीके के बारे में नहीं जानते है तब आज हम आपको इस पोस्ट पर खुद का यूट्यूब चैनल कैसे खोलें के बारे में Step By Step Process के साथ बताऊंगा।

Table of Contents

YouTube Channel क्या होता है ?

यूट्यूब दुनिया का एक बहुत बड़ा Free Video Sharing Platform है जहां पर हर महीने 6 बिलियन से भी ज्यादा घंटो की वीडियों को विजिटर्स के द्वारा देखे जाते हैं। इस YouTube का मालिक गूगल है, जिसने इसे असल में सन् 2005 में लॉंच किया था।

यह Google की तरह ही एक Search Engine है जिसमें सर्च करने पर लगभग सभी जानकारियां वीडियों के रूप में मिल जाती हैं, इस वीडियो प्लेटफार्म पर कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से Watch, Like, Share, Comment कर सकता है, और साथ ही अपनी वीडियों को भी फ्री में अपलोड भी कर सकते है।

अगर YouTube Channel की बात करें तो यह एक लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट की तरह है। यहां पर आप अपनी वीडियों अपलोड करके पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। आप आपके YouTube Channel को मॉनेटाइज करके डॉलर्स में पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब की मदद से आप अपना शानदार यूट्यूब चैनल बना सकते है और कुछ सॉफ्टवेयर और वीडियो बनाने वाला एप का इस्तेमाल करके फ्री में विडियों एडिटिंग करके यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है।

App Name YouTube
Total Downloads 10 B+
Rating 4.1 Stars
Reviews By 141 M+
Powered By Google LLC
Platform For Download Google Playstore
Official Launch In 2005

YouTube Channel क्यों बनाना चाहिए – यूट्यूब चैनल के फायदे 

क्या आपको पता है कि आप YouTube Channel क्यों बनाना चाहिए, ज्यादातर भारतीय यूट्यूब पर चैनल इसलिए बनाते है ताकि वे पैसे कमा सके। देखा जाए तो यूट्यूब पैसे कमाने का एक अच्छा साधन है, लेकिन पैसे कमाने के अलावा भी यह प्लेटफार्म हमें बहुत कुछ देता है, यदि इसके कुछ लाभ के बारे में बताएं तो वह है –

  1. पैसे कमाने का साधन: यूट्यूब चैनल बनाने का सबसे पहला फायदा पैसे कमाने का होता है। मतलब आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर Foreign Currency USD में पैसे कमा सकते है।
  2. Business Growth के लिए: यूट्यूब डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक बहुत अच्छा साधन है, मतलब आप अपने बिजनेस को यूट्यूब के सहारे बड़ा कर सकते है। क्योंकि यूट्यूब की मदद से आपको Organic Traffic मिल जाता है।
  3. Target Audience को खोजना: दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं, लेकिन हमें कई बार टारगेट लोगों की जरूरत होती हैं। तो ऐसे में आप यूट्यूब की मदद से आसानी से Targetted Audience को खोज़ सकते हैं।
  4. नए कस्टमर तक पहुंचना: आप यूट्यूब की मदद से बहुत आसानी से नए कस्टमर तक पहुंच सकते है। क्योंकि यूट्यूब पूरी दुनिया में फैला हुआ है, तो आपका वीडियो भी पूरी दुनिया में फैलता है।
  5. पॉपुलर बनने के लिए: अगर आपके पास स्किल है और आप उस स्किल को दुनिया के सामने लाना चाहते है तो यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप बहुत सारे लोगों का प्यार हासिल कर सकते है। मतलब आप Carry Minati, Amit Bhandhana आदि जैसे पॉपुलर बन सकते है।

इस तरह YouTube Channel बनाने के और भी कई सारे फायदे हैं, जिसमें से मुख्य फायदे मैने आपको बताए हैं। तो चलिए अब YouTube Channel Kaise Banaye के तरीके के बारे में जानते हैं।

यह पोस्ट भी पढ़े –

Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye – पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाए (बेस्ट तरीके)

Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye – क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए (रियल तरीके)

GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye – ग्लोरोड अप्प से पैसे कैसे कमाए, रियल तरीके

YouTube Channel बनाने के लिए आवश्यक जरूरते 

अगर आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले कुछ आवश्यक Requirements की जरूरत होगी। आप अगर इन Requirements को पूरा कर लेते है, तो आपको YouTube Channel बनाने में कोई भी समस्या नही होगी। आवश्यक रिक्वायरमेंट कुछ इस प्रकार हैं –

  1. यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपके पास एक Email Id का होनी चाहिए, अन्यथा आप यूट्यूब चैनल बिल्कुल नही बना सकते है।
  2. इसके बाद आपको इटंरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी, जिससे यूट्यूब को ऑपन कर सकते है।
  3. आपके पास यूट्यूब चलाने के लिए स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होगी।
  4. YouTube Channel बनाने से पहले आपको एक शॉर्ट और यूनिक नाम खोजना होगा, जिससे पर आप अपना चैनल बना सके।
  5. आपके पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस पर OTP आ सके।
  6. इसके अलावा आपके पास एक अल्टरनेट जीमेल आईडी होनी चाहिए।

YouTube Channel Kaise Banaye – यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये

क्या आपको पता है कि यूट्यूब चैनल मोबाइल और लैपटॉप/PC दोनों पर बनाया जा सकता है। अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नही है तो भी आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है। मतलब आप अपने स्मार्टफोन पर भी यूट्यूब चैनल बना सकते है।

हालांकि आपको चैनल को कस्टमाइज करने में थोड़ी समस्या आ सकती हैं। इसके अलावा आप बहुत ही आसानी से मोबाइल पर यूट्यूब चैनल खोल सकते है। इस पोस्ट में, मैं आपको YouTube Channel Kaise Banaye के लिए दोनों तरीके बताउंगा।

Laptop/PC पर यूट्यूब चैनल कैसे बनाए – Youtube Channel Kaise Banaye

यदि आप खुदका यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं, तो आपको केवल कुछ सरल तरीके को फॉलो करना है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप Laptop या फिर Computer किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है, और उसमें इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। चलिए Laptop Me YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में जानते है –

Step1: YouTube.Com पर साइन करें

आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप के ब्राउजर में जाना है और “YouTube.Com” को सर्च करना है। 

Step2: Sign In करें

अब आपको ऊपर की तरफ दाहिने कोर्नर में “Sign In” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें, और अपनी जीमेल आईडी से साइन इन कर ले।

Step3: Create A Channel पर क्लिक करें

अगर आप अपनी जीमेल आईडी से साइन इन कर लेते है तो उसके बाद आपको यूट्यूब के ऊपर की तरफ दाहिनी ओर एक प्रोफाइल आइकन दिखेगा। उस प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे। क्लिक करने पर आपको “Create A Channel” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।

Step4: Get Started पर क्लिक करें

जैसे ही आप “Create A Channel” पर क्लिक करेंगे तो आपको “Get Started” और “No, Thanks” की तरह दो विकल्प मिलेगे। इसमें से आपको “Get Started” पर क्लिक करना है।

Step5: “Use A Custom Name” को चुने

अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे, “Use Your Name” और  “Use A Custom Name“। अगर आप अपने जीमेल अकाउंट के नाम से चैनल बनाना चाहते है तो पहले विकल्प पर क्लिक करे। और यदि नये नाम से चैनल बनाना चाहते है तो दूसरे विकल्प पर क्लिक करे।

Step6: यूट्यूब चैनल का नाम रखे

अगर आप दूसरा विकल्प चुनते है तो आपको Channel Name लिखना है। यह चैनल नेम आपको बहुत ही सोच समझकर रखना चाहिए। क्योंकि अगर आप बाद में इसे बदलते है तो आपका सभी व्यूज आना बंद हो जाएगा।

आपके Channel का नाम लिखने के बाद आपको नीचे दिए गए बॉक्स में टिक लगाना है। और फिर उसके बाद, आपको Create बटन पर क्लिक करना है। आप इसी नाम से अपने चैनल की ब्रांडिंग कर पाएंगे।

Step7: अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करे

इस तरह आपका चैनल बन जाएगा, लेकिन प्रफेक्ट चैनल बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को OTP से वैरिफाई करना होंगा। मतलब आपको बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर डालने है, और नीचे Text Message (SMS) या Voice Call में से एक को सेलेक्ट करना है।

आपको SMS विकल्प को सेलेक्ट करके “Continue” बटन के विकल्प पर क्लिक करना है। और फिर OTP को दर्ज करके वैरिफाई कर देना है।

Step8: यूट्यूब चैनल का लोगो सेट करे

अब आपको अपने चैनल का एक Logo सेट करना है। जो अन्य से यूनिक होना चाहिए। आप किसी अन्य वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का Logo को कॉपी नही कर सकते हैं। ध्यान दे कि आपका Logo क्रिएटिव और यूनिक होना चाहिए।

Step9: Channel का Description देना है

अब आपको अपने चैनल के बारे में छोटा सा डिस्क्रीप्शन देना है। जिसमें आपको यह बताना है कि आपका यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर आधारित है, और आपके चैनल पर कैसे वीडियों अपलोड किये जा रहे है। इसके अलावा आप इस डिस्क्रीप्शन को आकर्षक भाषा में भी लिख सकते है।

आपके डिस्क्रीप्शन से ही ऑडियंस आपके चैनल के वीडियों को देखना पसंद करेंगे।

Step10: Social Links को जोड़े

अब आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक को अपने यूट्यूब अकाउंट के साथ जोड़ना है। आप किसी भी सोशल मीडिया के अकाउंट की लिंक को जोड़ सकते हैं। जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि। यह लिंक आपके यूट्यूब चैनल के होम पेज पर दिखाई जाएगी।

सोशल मीडिया लिंक को सेट करने के बाद “Save And Continue” बटन पर क्लिक करना है। सोशल मीडिया लिंक जोड़ने से लोग आपके सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंचेंगे और हो सकता है कि वह आपको फॉलो करें। इससे आपको ज्यादा लोगों का नेटवर्क आसानी से मिल जाएगा।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका एक यूट्यूब चैनल तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी पहली वीडियों को अपलोड कर सकते है।

Mobile से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये – Youtube Channel Kaise Banaye

बहुत सारे लोगों के पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नही होता है, तो ऐसे में आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी काफी आसानी से YouTube Channel बना सकते है। अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आपको यूट्यूब एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। अगर आपके मोबाइल में पहले से यूट्यूब एप्प है तो उसे ऑपन करें।
  2. यूट्यूब ऐप को खोलने पर आपको सबसे ऊपर की तरफ दाहिने कॉर्नर में प्रोफाइल का आइकन मिलेगा, जिसे आपको क्लिक करना है।
  3. अब आपको Sign In का विकल्प मिलेगा जिसे क्लिक करना है और अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करना है अगर आपके मोबाइल में कोई भी जीमेल आईडी नही जोड़ी गयी है तो आपको “+” वाले बटन पर क्लिक करना है और अपनी जीमेल / अन्य जीमेल आईडी को डालना है इसके बाद आपक पासवर्ड डालकर साइन इन करना है।
  4. अगर आपके मोबाइल में पहले से ही यूट्यूब अकाउंट बना हुआ है यानी आप पहले ही Sign In कर चुके है तो अगले स्टेप को फॉलो करे।
  5. अब आपको दौबारा एप्प के सबसे ऊपर दाहिने कॉर्नर में स्थित प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है। और क्लिक करने पर आपको “Create A Channel” का विकल्प मिलेगा। अगर आपने पहले ही एक यूट्यूब चैनल बना रखा है तो आपको यहां पर “My Channel”  का विकल्प मिलेगा।
  6. Create A Channel पर क्लिक करने पर आपको अपने  चैनल का नाम लिखना है, और फिर “Create Channel” बटन पर क्लिक करना है।
  7. चैनल का नाम देने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वैरिफाई करना होगा। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना है, और फिर Test SMS पर Tick लगाकर “Continue” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको OTP मिलेगा जिसे यहा पर हमें दर्ज करना है।
  8. अब आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम देने के बाद यूट्यूब चैनल के लिए आकर्षक Description लिखना है। इसके अलावा यहां पर अपने प्रोफाइल फोटो को सेट कर सकते है। और आप इसमें यूट्यूब चैनल आर्ट जिसकी साइज 2560px X 1440px होती है, को भी सेट कर सकते है।
  9. Logo और Back Cover फोटो लगाने बाद आपके खुद का यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।

अपनी पहली वीडियों कैसे अपलोड करें? – यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे डालें

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये के बारे में जानने के बाद, अब आपका दूसरा बड़ा काम यह है कि आपको सही ढंग से वीडियों को बनाना है। अगर आपके वीडियों की साउंड क्वालिटी, वीडियो क्वालिटी, एडिटिंग अच्छी हैं तो आपकी पहली वीडियों काफी शानदार होने वाली है। अपनी पहली वीडियों को अपलोड करने का तरीका निम्नलिखित हैं –

  1. यूट्यूब पर अपनी पहली वीडियों अपलोड करने के लिए आपको YouTube.Com पर जाना है, और जीमेल आईडी व पासवर्ड से लॉग इन करना है।
  2. अब आपको यूट्यूब के होम पेज पर ऊपर की तरफ दाहिने कॉर्नर में कैमरे आइकन पर क्लिक करना है। और उसके अंदर “प्लस” के चिन्ह पर क्लिक करें। मोबाइल में यह ऑपशन आपको ऐप के नीचे की तरफ दिखाई देगा।
  3. अब आप जैसे ही कैमरे पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आपको “Upload” पर क्लिक करना है।
  4. इतना करने के बाद आपको “Select File To Upload” पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको अपने कंप्यूटर में से उस वीडियों को सेलेक्ट करना है जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं। मोबाइल में भी आपको इसी तरह से वीडियों को सेलेक्ट करना है।
  6. अब आपका वीडियों धीरे धीरे अपलोड होने लगेगा। और अपलोड होने के बाद आपको “Next” पर क्लिक करना होगा। 
  7. आगे बढ़ने पर आपको विडियों एडिट करने के लिए कुछ आसान विकल्प मिलेंगे, जैसे Text Add, Song Add, Timeline इत्यादि। मोबाइल में भी आपको यही सब ऑपशन मिलेंगे।
  8. इसके बाद दौबार “Next” पर क्लिक करना है। अब आपको वीडियों का टाइटल और डिस्क्रिप्शन देना है। इसके अलावा आप वीडियों को Public, Private या Unlisted के रूप में अपलोड कर सकते हो। आप यहां पर अपने वीडियों के लिए Thumbnail भी जोड़ सकते है।
  9. अब आपको एक बार फिर Next पर क्लिक करना है। अब आपको दो विकल्प मिलेंगे, “Yes, It’s Made For Kids” और “No, It’s Not Made For Kids“। आपको अपने वीडियों के आधार पर कोई भी विकल्प सेलेक्ट करना है।
  10. इसके बाद आपको “Upload Video” पर क्लिक करना है, और आपका वीडियों कुछ समय बाद अपलोड हो जाएगा।
  11. इसके अलावा भी आप लैपटॉप में अन्य सेटिंग कर सकते हैं, जैसे- Allow, Disallow Comment, License And Rights Ownership, Caption Certification, Age Restriction, Video Category, Video Location, Recording Date, Content Declaration।

नोट: यह प्रक्रिया लैपटॉप और मोबाइल दोनों के लिए उपयोगी है, मतलब ऊपर बताए गए प्रक्रिया के द्वारा आप अपने मोबाइल में भी अपनी पहली वीडियों को आसानी से अपलोड कर सकते हो।

यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज कैसे करें – How to Customize Youtube Channel

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल को काफी अच्छे से कस्टमाइज करना चाहिए। क्योंकि अगर आप अपने चैनल को कस्टमाइज करेंगे तो आपका चैनल अन्य बड़े यूट्यूबर्स की तरह दिखाई देगा। अगर आपका चैनल अच्छी तरह कस्टमाइज होगा तो विजिटर्स आसानी से आपके चैनल को सब्सक्राइब कर पाएंगे। अपने चैनल को कस्टमाइज करने के लिए निम्न चीजों पर ध्यान दें –

1. Youtube Channel के लिए एक अच्छा logo बनाए 

Logo एक प्रतीक चिन्ह होता है जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ब्रांड का नाम देते है। इसी तरह यूट्यूब चैनल के लिए भी आपको काफी आकर्षक और यूनिक Logo चुनना होगा। ताकि लोगों को आपके Logo से पता चले सके कि यह चैनल आपका है।

2. Youtube Channel Art Kaise Banaye

आपने अनेक लोगों के यूट्यूब चैनल को देखा होगा, जिसमें सबसे ऊपर एक पट्टी के रूप में पोस्टर दिखाई देता है, जिसे यूट्यूब चैनल आर्ट कहते है। अगर आप अपने चैनल को प्रोफेशनल बनाना चाहते है तो चैनल आर्ट भी बेहद जरूरी होता है। यह आपके विजीटर्स को काफी ज्यादा आकर्षित करते है।

यूट्यूब चैनल आर्ट एक प्रकार का पोस्टर होता है, जो आपके चैनल को Describe करता है। लेकिन ध्यान दे कि जब आप चैनल आर्ट बनाए तो चैनल आर्ट की साइज 2560px X 1440px होनी चाहिए।

3. YouTube Channel का About Section (Description) लिखें

यूट्यूब चैनल का नाम लिखने के बाद आपको About Section में डिस्क्रीप्शन लिखना बेहद जरूरी है। इससे लोगों को आपके चैनल के उद्देश्य बारे में पता चलता है। अगर आप काफी शानदार डिस्क्रिप्सन लिखते है तो विजीटर आकर्षत होकर चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करेंगे।

इसके अलावा जब आप वीडियों को अपलोड करते है तब भी आप अपने वीडियों के Describtion (About Section) में अपने वीडियों के बारे में लिखना है। वीडियों के डिस्क्रीप्शन की मदद से आप अधिक ट्राफिक प्राप्त कर सकते है। 

Description में आप वीडियों का शेड्यूल और अपने अन्य वीडियों की लिंक शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया की लिंक और एफिलिएट प्रोडक्ट की लिंक भी शेयर कर सकते है। 

4. यूट्यूब चैनल पर सोशल मीडिया लिंक जोड़ना

आप अपने यूट्यूब चैनल पर स्वयं के सोशल मीडिया की लिंक दे सकते है। जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, Pinterest इत्यादि। आपको केवल अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल लिंक को कॉपी करना है, और फिर अपने चैनल पर आकर उस लिंक को पेस्ट कर दे।

अब यह लिंक आपके चैनल के होम पेज पर दिखाये जाएंगे। जिसकी मदद से विजीटर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर पहुंच सकेंगे। इससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी जिसका फायदा आप अपने वीडियो शेयर करने के लिए कर सकते है। 

5. सभी विडीयों प्ले लिस्ट के अनुसार बनाए

ज्ञान बहुत बड़ी चीज है जिसे कुछ ही समय में पूरा नही समझाया जा सकता है। इसी तरह अगर आप किसी टॉपिक पर वीडियों बना रहे है तो आप सभी चीजों के बारे में सिर्फ वीडियों में नही बता सकते है। अगर आप बताते भी है तो इससे वीडियों बहुत लंबी हो जाएगी। और इससे कोई भी वीजिटर आपका वीडियों पूरा नही देखेगा।

अत: आप किसी टॉपिक को उठाये और छोटे-छोटे (6 से 15 या 20 मिनट) वीडियों बनाए। और फिर अंत में इन सभी वीडियों को अपनी एक प्ले लिस्ट में जोड़ दे। इससे अगर किसी विजिटर को कोई वीडियों चाहिए होगा तो वह सीधे आपकी प्ले लिस्ट में जाएगा। आप प्ले लिस्ट की मदद से एक पूरा कोर्स अपलोड कर सकते है।

YouTube Video का SEO (Search Engine Optimization) कैसे करें

जैसा की मैने आपको बताया कि यूट्यूब पर 6 बिलियन से भी ज्यादा वीडियो अपलोड किये जाते हैं, जिसमें से एक वीडियों आपका भी हो सकता है। लेकिन इतने सारे वीडियों में से आपका वीडियों पहले कैसे दिखाई देगा, इसके लिए आपको SEO करना होगा।

अगर आप SEO (Search Engine Optimization) की मदद से अपने वीडियों अपलोड करते है तो आपके वीडियों यूट्यूब पर पहले दिखाई देंगे, जिससे ज्यादातर विजिटर्स आपके वीडियों को क्लिक करेंगे। अत: SEO बहुत जरूरी होता है, लेकिन कैसे करें? 

वैसे SEO करने का मतलब वीडियों को बहुत अच्छे से और क्लिअर तरिके से बनाना होता है। लेकिन आप कुछ टिप्स की मदद से कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान रखकर वीडियों को सबसे ऊपर ला सकते है।

1. Video Title 

यूट्यूब सबसे पहले आपके वीडियों के टाइटल को पढ़ता है, और आपके टाइटल के आधार पर आपके वीडियो को रैंक देता है। इसके बाद जो विजिटर्स वीडियों देखने आते हैं, उनकी भी पहली नजर टाइटल पर जाती है। अत: अपने वीडियों के टाइटल को आकर्षित और Kyeword के आधार पर लिखे।

2. Video Thumbnail 

वीडियों का टाइटल लिखने के बाद आपको अपने वीडियों का थंबनेल बनाना होगा। क्योंकि वीजिटर को एक समान बहुत टाइटल दिखाई देते हैं, तो वह टाइटल के बाद Thumbnail यानी वीडियो के प्रथम फोटो को देखगा। अत: आपको अपना थंबनेल अन्य से काफी आकर्षक और यूनिक बनाना है। ताकि आपका विडियों अन्य से अलग तरह का दिखे।

3. Focus Keywords

विडियों बनाते समय आपके पास एक कीवर्ड होना चाहिए, जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च करते है। अगर आप एक नये यू्ट्यूबर है तो आपको काफी रिसर्च करके अच्छी कीवर्ड सर्च करना होगा। ताकि आप आसानी से उस कीवर्ड पर रैंक कर जाएं और आपको अच्छा खासा ट्राफिक मिल सके।

4. Write Video Description

अब आप वीडियों के डिस्क्रीप्शन को जोड़ते है तो उस समय काफी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। मतलब आपका डिस्क्रीप्शन वीडियो के उद्देश्य से संबंधित होना चाहिए। और अगर आपने वीडियों में कोई कॉपीराइट इस्तेमाल किया है तो उसके बारे में डिस्क्रीप्शन में बताना होगा।

इसके अलावा आप डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लोग या वेबसाइट की लिंक दे सकते है और सोशल मीडिया की भी लिंक दे सकते है। इसके अलावा आप एफिलिएट प्रोडक्ट या सर्विक की भी लिंक दे सकते है।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आवश्यक नियम व शर्तें

यूट्यूब घर बैठे पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है, जिससे आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते है। YouTube पर ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए चैनल बनाते हैं। लेकिन पैसे कमाने के लिए चैनल बनाते समय कुछ नियम व शर्तों का पालन करना आवश्यक है।

अन्यथा आप चैनल तो बना लेंगे, लेकिन उससे पैसे कभी नही कमा पाएँगे। और ज्यादातर लोग यूट्यूब पर चैनल बनाते है लेकिन यूट्यूब पर चैनल बनाने की Guidelines को फॉलो नही करने के कारण वे अपने चैनल जल्दी बंद भी कर देते हैं। इसलिए YouTube Channel बनाते समय निम्न लिखित नियम व शर्तों का विशेष ध्यान रखें। यूट्यूब चैनल बनाने के नियम व शर्ते निम्नलिखित हैं –

  1. आप अपने चैनल पर किसी दुसरे के विडीयों को कभी भी अपलोड नही कर सकते है, अन्यथा आपके चैनल पर Copyright Strike आ सकती है।
  2. अपने यूट्यूब चैनल पर आप गलत जानकारी या मिस लीडिंग टाइप के वीडियों कंटेंट अपलोड नही कर सकते है, क्योंकि इससे आपका चैनल टर्मिनेट हो सकता है।
  3. यूट्यूब चैनल पर आप किसी भी तरह का कोई भी Nudity या Sexual Content Promote नही कर सकते है, और न ही उपयोग कर सकते है।
  4. आप किसी भी ग्राफिक वीडियों को डाउनलोड करके अपने चैनल पर उपयोग नही कर सकते है।
  5. आपके वीडियों में किसी भी तरह के धर्म या जाति से संबंधित उग्र विचार नही होने चाहिए।
  6. आप किसी दूसरे का थंबनेल अपने वीडियों पर इस्तेमाल नही कर सकते है, क्योंकि इससे भी Copyright की समस्या आती है।
  7. आप यूट्यूब पर कभी भी खतरनाक और हार्मफुल वीडियों को अपलोड नही कर सकते है, क्योंकि इससे आपका चैनल पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

यूट्यूब चैनल बनाने का मुख्य कारण

चैनल बनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। इसके लिए आपको Google Adsense का अपरोवल लेना होगा, और अपरोवल लेने के लिए निम्नलिखित पात्रताएं होना आवश्यक हैं –

  1. सबसे पहले आपको वीडियों बनाते समय सभी Monetization Policies का पालन करना होगा।
  2. आप जिस देश में रह रहे है उस देश में YouTube Partner Program उपलब्ध होना चाहिए।
  3. पैसे कमाने के लिए आपका चैनल Adsense Account से लिंक्ड होना चाहिए।
  4. आपके यूट्यूब चैनल पर पिछले 12 महिनों में 4000 Valid Public Watch Hours से ज्यादा होने चाहिए।
  5. इसके अलावा आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स से ज्यादा होने चाहिए।

 

FAQS: Youtube Channel Kaise Banaye In Hindi

u003cstrongu003eQ1. क्या यूट्यूब चैनल फ्री में शुरू कर सकते हैं?u003c/strongu003e

Ans: हां, आप अपना यूट्यूब चैनल बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते है, और फ्री में ही ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

u003cstrongu003eQ2. यूट्यूब चैनल से कितना कमा सकते हैं?u003c/strongu003e

Ans: यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लाखों रूपयें कमा सकते है। YouTube से पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जैसे Adsense, Brand Promotion, Product Promotion, Affiliate Marketing इत्यादि।

u003cstrongu003eQ3. यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होता है?u003c/strongu003e

Ans: आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 Hrs का Valid Watch Time और 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इसके अलावा आपका चैनल YouTube Guideline को पूरी तरह से फॉलो करता हो।

Q4. क्या मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना सकते है?

Ans: यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है, तब आप बिलकुल मोबाइल का इस्तेमाल करके भी यूट्यूब चैनल बना सकते है।

Conclusion : Youtube Channel Kaise Banaye 2023

इस लेख पर मैने आप सभी को YouTube Channel Kaise Banaye से संबंधित पूरी A To Z जानकारीयां दी हैं। इस आर्टिकल में मैने आपको बताया कि आप कैसे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से यूट्यूब चैनल खोल सकते है।

इसके अलावा यह भी बताया है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर पहली वीडियों कैसे अपलोड कर सकते है और उस वीडियो को कैसे ग्रो कर सकते है, उसी के साथ यहां पर मैने यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज कैसे करें और वीडियों को SEO फ्रेंडली कैसे बनाए, के बारे में भी बताया हैं।

मित्रों हम आशा करते है कि आप इस पोस्ट के मदद से आसानी से YouTube Channel बना सकते हो और यदि आपको यूट्यूब पर चैनल बनाने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत होता है, तो आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment