स्टार मेकर क्या है | स्टार मेकर डाउनलोड | Starmaker 8.1.5 Apk Download | Starmaker Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: स्टारमेकर एप का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा इसलिए स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी जानना चाहते है तो इसे पढ़े।
इस आर्टिकल में हम आपको Starmaker App Kya Hai, Starmaker App Kaise Download Kare, Starmaker Se Paise Kaise Kamate Hain सभी जानकारी देंगे।
Starmaker App Make Money आज के समय में बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। स्टार मेकर एप का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, क्योंकि यह एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है और इस Paisa Kamane Wala App का इस्तेमाल करके हम अच्छा पैसे भी कमा सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे रियल पैसे कमाने वाला ऐप आ चुके हैं जिनकी मदद से हम शॉर्ट वीडियो और म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकते हैं।
म्यूजिक रिकॉर्ड करना सभी को अच्छा लगता है और Starmaker भी एक ऐसा ही रियल ऐप है। जहां पर आप म्यूजिक रिकॉर्ड करने के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं।
स्टार मेकर Apk के जरिए हम पैसे कमा सकते है, यदि आप Starmaker Kya Hai, Star Maker Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
यह पोस्ट भी पढ़िए:
Sapna 9942 App Se Paise Kaise Kamaye – सपना 9942 एप्प से पैसे कैसे कमाए (रियल तरीके)
Starmaker App Kya Hai? What Is Starmaker App In Hindi
स्टार मेकर ऐप क्या है इसके बारे में बताए तो इस ऐप के मदद से हम ऑनलाइन म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आपको गाना गाने का शौक है, तो आप स्टार मेकर ऐप की मदद से कर सकते हैं ।
स्टारमेकर ऐप पर आप अपनी म्यूजिक प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। इस रियल पैसा कमाने वाला ऐप पर आप अपनी म्यूजिक वीडियो को रिकॉर्ड करके उसे बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।
आप दूसरों के म्यूजिक वीडियो को भी Download कर सकते हैं, और इसके साथ-साथ आप यहां पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर म्यूजिक गा सकते हैं Starmaker App Free Download पर आपको म्यूजिक के बदले डायमंड भी दिए जाते हैं।
Starmaker App Download Free Details:
पैसे कमाने वाले ऐप का नाम | Starmaker App Make Money |
स्टारमेकर ऐप डाउनलोडिंग संख्या | 50 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं |
Android ज़रूरी है | 5.0 और बाद वाले वर्शन |
ओनर का नाम | Skyline Interactive Inc. |
डेली अर्निंग लिमिट | पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है |
कैश निकासी सिस्टम | डायरेक्ट बैंक खाता |
स्टार मेकर डाउनलोड लिंक | यहाँ से स्टार मेकर एप डाउनलोड कीजिये |
Starmaker App Download Kaise Kare – स्टारमेकर एप डाउनलोड कैसे करें?
Starmaker Par Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानने से पहले हमें Starmaker App Download Apk कैसे करें इसके बारे में जानना जरूरी है, Starmaker App Kaise Download Kare के तरीके के बारे में बताए तो वह है –
- Starmaker Apk Download करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा।
- Google Play Store पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर Search Box में Starmaker App टाइप करके सर्च कर लेना है।
- स्टार मेकर एप को सर्च करने के बाद आपके सामने ऑफिशल एप्लीकेशन आ जाएगा और आपको Install पर Click कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर Starmaker App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Starmaker App पर अकाउंट कैसे बनाएं
पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा जब तक आप Starmaker App पर अकाउंट नहीं बनाएंगे तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
यदि स्टार मेकर App पर Account कैसे बनाएं के तरीके के बारे में बताएं तो वह हैं –
- Account बनाने के लिए आपको ऐप को Open करना है।
- Open करने के बाद, आपको Gmail ID या फिर Facebook ID के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा।
- अगर आपने Gmail ID सेलेक्ट किया है तो आपकी मेल आईडी पर स्टारमेकर अॅप तरफ से एक OTP आएगा उस OTP को आपको वेरीफाई कर लेना है।
- अब आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है। सबसे पहले आपको अपना नाम और Username लिखना है।
- इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि और अपने बारे में डिस्क्रिप्शन लिखना है। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो लगानी है और Create Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Create Profile के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, Starmaker पर आपका अकाउंट बन जायेगा उसके बाद Starmaker Lite Login कर सकते हैं। चलिए अब Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में अच्छे से जानते है।
इस पोस्ट को भी पढ़िए:
समूल मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प | Smule App क्या है और समूल ऐप से पैसे केसे कमाए पूरी जानकारी
Starmaker से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
यदि आप Starmaker App से पैसे कमाना चाहते है, तब आपके पास इन चीजों का होना जरूरी है –
- मोबाइल फोन
- एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- अच्छे से गाना आना चाहिए।
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट या फिर UPI ID
अगर आपके पास ऊपर बताए गए सब कुछ है, तो आप Starmaker App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास मोबाइल फोन नहीं है तो आपको सबसे पहले मोबाइल फोन खरीदना होगा क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल केवल एंड्राइड मोबाइल पर कर सकते हैं।
Starmaker Se Paise Kaise Kamaye 2023 – स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए बढ़िया तरीका
Starmaker Me Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी जानने के बाद हर कोई पैसे कमाना चाहता है, क्योंकि इस Starmaker Apk पर करोड़ों से भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं, और इसे 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अभी तक डाउनलोड किया है।
Starmaker एक बहुत ही अच्छा Paisa Kamane Wala App है, और इस रियल मनी ऐप के मदद से बहुत सारे लोगों ने अच्छे खासे पैसे कमाए हैं, तो चलिए अब Starmaker Pe Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानते है –
1. स्पॉन्सरशिप के माध्यम से
यदि आप स्टार मेकर पर गाना गाने से क्या होता है? सोच रहे है तो स्टार मेकर App पर जब आप अपनी म्यूजिक वीडियो अपलोड करेंगे तो उसके बाद बहुत सारे लोग उस म्यूजिक वीडियो को देखेंगे और आपको फॉलो करेंगे।
जब आप के Starmaker App पर लगातार फॉलो वर बढ़ते जाएंगे तो आप स्टार मेकर एप्लीकेशन पर स्पॉन्सरशिप पोस्ट के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अधिक फॉलो वर होने पर पैसे कमाने के सबसे ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं कोई भी कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए स्पॉन्सरशिप पोस्ट दे सकती हैं।
स्टारमेकर लाइट App पर स्पॉन्सरशिप पोस्ट से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलो वर एकत्रित करने हैं जब आपके फॉलोवर ज्यादा हो जाएंगे तो आपको स्पॉन्सरशिप पोस्ट मिल जाएगी।
2. स्टारमेकर ऐप पर यूट्यूब चैनल प्रमोट करके पैसे कमाए
स्टारमेकर पर फेमस होने के बाद आप अपना एक YouTube Channel Open कर सकते हैं। जब आप स्टार मेकर एप्लीकेशन पर अपनी म्यूजिक वीडियो से फेमस हो जाएंगे तो इसके बाद लोग आपके YouTube Channel पर विजिट करेंगे इसके बाद आप यहां पर गूगल विज्ञापन की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
अधिकांश लोग ने स्टारमेकर डाउनलोडर App पर फेमस होने के बाद अपना यूट्यूब चैनल Open किया है, और Starmaker से काफी अच्छा पैसे भी कमाए है, और इसके अलावा आप चाहे तो दूसरों के यूट्यूब चैनल को Promote करके भी इस पैसे देने वाला ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
3. Starmaker App पर दूसरों की प्रोफाइल शेयर करके पैसे कमाए
आज के समय में शॉर्ट वीडियो और म्यूजिक वीडियो बनाकर हर कोई फेमस होना चाहता है लेकिन 10 परसेंट लोग ही फेमस हो पाते हैं।
Starmaker Update App से यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं और आपके फॉलोवर बहुत ज्यादा है, तो आप दूसरों की प्रोफाइल को प्रमोट करके भी Starmaker से पैसे कमा सकते हैं।
अपनी प्रोफाइल पर प्रमोट कराने के लिए बहुत सारे लोग आपको मैसेज करेंगे या ईमेल कर सकते हैं।
आप तो अपनी वीडियो में दूसरों की प्रोफाइल का लिंक देना है और उन्हें फॉलो करने के लिए कहना है इस तरीके से आप दूसरों की प्रोफाइल शेयर करके भी Starmaker App के माध्यम से पैसा सकते हैं।
4. स्टार मेकर App पर डायमंड कलेक्ट कर के पैसे कमाए
ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक वीडियो अपलोड करने के बाद आपको डायमंड मिलता है, और इन डायमंड को आप INR यानी इंडियन रुपीस में आसानी से Convert भी कर सकते हैं।
Starmaker App पर जब आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी तो आपको डायमंड मिलेगा और इन डायमंड को आप ₹INR में कन्वर्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
स्टार मेकर ऐप पर डायमंड तभी मिलता है जब आपकी कोई वीडियो वायरल होती है या आपकी वीडियो को किसी ने डाउनलोड किया होता है इस एप्लीकेशन पर डायमंड प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अपनी वीडियोस को वायरल करना होगा।
5. स्टार मेकर ऐप पर वॉइस रिकॉर्ड करके सेल करें और पैसे कमाए
Starmaker की खास बात यह है कि आप इस एप पर अपनी म्यूजिक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बहुत सारे YouTuber ऐसे होते हैं जिन्हें वॉइस की आवश्यकता होती है और आप अपनी वॉइस को Starmaker के माध्यम से एडिट करके और उसे अच्छी वॉइस में कन्वर्ट करके YouTuber को अपनी वॉइस सेल कर सकते हैं।
बहुत सारे लोग Starmaker पर अपनी वॉइस को रिकॉर्ड करके अपलोड करते हैं और इसके बाद बहुत सारे यूट्यूब चैनल उनसे वॉइस की डिमांड करते हैं कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर उनकी वॉइस को अपलोड करें।
अगर आपकी वॉइस बहुत ही अच्छी है तो आप Starmaker App पर अपलोड करके यूट्यूब चैनल वालों के लिए कार्य कर सकते हैं और इसके बदले आप एक अच्छी फीस ले सकते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े –
Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye – क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए (रियल तरीके)
Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye – MemeChat App से पैसे कैसे कमाए (रियल तरीके)
Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 – गूगल से पैसे कमाने के 12 सबसे बेस्ट तरीक़े
स्टार मेकर ऐप से कितना पैसे कमाए जा सकते है?
स्टारमेकर लाइट पर अगर आप फेमस हो जाते हैं तो आप यहां पर स्पॉन्सरशिप पोस्ट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, अगर आपके ज्यादा फॉलोअर हैं तो आप यहां पर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका स्पॉन्सरशिप पोस्ट है अगर आपको अच्छे स्पॉन्सरशिप पोस्ट मिल जाती है तो आप Starmaker पर लगभग ₹3000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
बहुत सारे लोगों ने महीने के ₹5,000 से लेकर ₹10,000 तक कमाए हैं आप भी चाहे तो इस Starmaker App पर अच्छे से काम करके इस App से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
क्या Starmaker App सुरक्षित है?
स्टार मेकर लॉगइन करना एकदम सुरक्षित एप्लीकेशन है आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और यह 100% लीगल एप्लीकेशन है।
Starmaker – Download App पर आपको किसी भी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं और ना ही यहां पर आपको ऑनलाइन काम करना होता है आपको केवल अपने वॉइस रिकॉर्ड करके अपलोड करना होता है इसके बाद यहां से कोई भी आपकी म्यूजिक वीडियो को सुन सकता है।
Starmaker App से कमाए पैसे को बैंक अकाउंट में कैसे विड्रॉल करें
कमाए गए पैसे को बैंक अकाउंट में आसानी से विड्रॉल कर सकते हैं। जब कोई कंपनी और कोई स्पॉन्सरशिप पोस्ट की तो वह आपके बैंक अकाउंट या यूपीआई तथा पेटीएम में पैसे ट्रांसफर करेगी।
Starmaker App में डायमंड को आप इंडियन रुपीस में बदलकर अपने बैंक के अकाउंट में ही ट्रांसफर कर सकते हैं यहां पर आपको यूपीआई का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
और अगर आप किसी की प्रोफाइल को शेयर करके पैसा कमा रहे हैं तो वह व्यक्ति भी आपको यूपीआई और बैंक अकाउंट में पैसा देगा।
Starmaker App पर Followers कैसे बढ़ाए?
पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स एकत्रित करने होंगे और इसके बाद ही आप यहां से पैसा कमा सकते हैं।
Starmaker App में ज्यादा फॉलोवर एकत्रित करने के लिए आपको रोजाना अपनी म्यूजिक वीडियो क्यूट करनी होगी और लोगों को अच्छा से अच्छा कंटेंट प्रदान करना होगा। जब आप लोगों को अच्छी म्यूजिक वीडियो देंगे तो आपको लोगो फॉलो करना स्टार्ट कर देंगे। आप यहां पर रियल तरीके से फॉलोवर इकट्ठा कर सकते हैं।
शुरुआत में आपको Starmaker App पर फॉलोवर प्राप्त करने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और आप यहां पर अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके लोगों को अपने साथ छोड़ सकते हैं।
Starmaker Pe Paise Kaise Kamaye (FAQ)
Starmaker App किस देश का App है?
Starmaker App एक इंडियन ऐप है, और इस App को इंडिया की एक कंपनी ने बनाया है। इस ऐप पर कोई भी म्यूजिक वीडियो को अपलोड कर सकता है और यहां पर म्यूजिक प्रैक्टिस कर सकता है।
क्या सच में Starmaker से पैसे कमाए जा सकते हैं?
Starmaker App पर फेमस होने के बाद आप बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करके यहां से सच में पैसे कमा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों ने फेमस होने के बाद स्पॉन्सरशिप पोस्ट के माध्यम से पैसे कमाए हैं।
Starmaker App के कितने डाउनलोडर है?
Starmaker App को अभी तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और लगातार इस एप्लीकेशन के डाउनलोड बढ़ते जा रहे हैं।
Starmaker 8.1.5 Apk Download Size कितना है?
Starmaker App मात्र 130 एमबी का है और इसे कोई भी एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है।
Starmaker App में गाना गाने से क्या होता है?
अगर आप Starmaker App में गाना गाते हैं और इसके बाद आप अपना गाना अपलोड करते हैं, और बहुत सारे लोग आप के गाने को लाइक करते हैं तो यहां पर आप फेमस हो सकते हैं। स्टारमेकर एप्लीकेशन में गाना गाने के बाद आप भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी फेमस हो सकते हैं।
स्टार मेकर डाउनलोड कैसे करें?
Starmaker 8.1.5 Apk Download कैसे करें के बारे में बताए तो आप इस App को आसानी से गूगल Play Store से Download कर सकते है।
Conclusion: Starmaker Se Paise Kaise Kamaye 2023 – स्टार मेकर ऐप से पैसे कैसे कमाए
यदि आप स्टार मेकर क्या है और Starmaker Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में नहीं जानते थे, तब उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट के जरिए आप Starmaker Me Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
जब आप किसी प्लेटफार्म पर फेमस हो जाते हैं, तो पैसे कमाने के साधन अपने आप आपके पास आ जाते हैं। बहुत से लोग आज म्यूजिक वीडियो अपलोड करके फेमस होते है, और महीने के लाखों रुपए कमाते है।
Starmaker भी एक वैसा ही पैसा वाला एप्लीकेशन है, जहां पर कोई भी व्यक्ति गाना गाने का वीडियो Upload करके बहुत ही आसानी से फेमस हो सकते है, लेकिन इसके लिए आपको यहां पर रोजाना वीडियो अपलोड करनी होगी।
इसे पढ़िए: