क्या आप अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक कर लेते है और ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े। इस लेख में मैं जानकारी दूँगा की फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए (Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye), Best Photo Selling Apps कौन सा है?
शौकिया तौर पर तो हम सभी फोटोग्राफी (Photohraphy) करते हैं, क्योंकि हमें फोटो खींचकर अपनी यादों को सहेजने का मौका मिलता है परंतु क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि अगर आप अपनी फोटो खींचने की कला में थोड़ा सुधार कर लेते हैं और हाई क्वालिटी वाली फोटो खींचने में एक्सपर्ट हो जाते हैं।
तो आप इसी फोटो के द्वारा लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
यह मौका आपको फोटो बेच कर प्राप्त होता है, जिसके लिए इंटरनेट पर काफी Photo Sell Karne Wala App और Photo Selling Websites मौजूद है जो आपकी फोटो की आपको अच्छी कीमत दिला सकते हैं।
बस आपको ऐसे फोटो बेचने वाले प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होता है। बाकी का सारा काम ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग वेबसाइट के द्वारा किया जाता है, तो अगर आप फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए तैयार है तो आइए इस पेज पर जानते हैं कि “फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए” अथवा “Online Photo Kaha Beche“।
घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:
Add Se Paise Kaise Kamaye – विज्ञापन देख कर Paytm नकदी कमाने के लिए इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करे
Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 – गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते है 12 सबसे बेस्ट तरीक़े
फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए? – Photo Kaise Beche
फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए सबसे आवश्यक बात यह होती है कि आप जिस किसी भी फोटो को बेचकर पैसे कमाना चाहता है वह हाई क्वालिटी की हो, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि बेकार फोटो की बिक्री अधिक नहीं होती है। आप कोई ऐसी फोटो क्लिक करें जो शायद ही कहीं पर पहले क्लिक की हुई हो।
आप पर फोटो क्लिक करने की कोई भी बंदिश नहीं है। आप चाहे जितने शॉट ले सकते हैं। हालांकि ऐसी फोटो को ही खींचे, जो देखने में मनमोहक लगे या फिर रहस्य मय लगे अर्थात जो इंटरनेट पर नई हो।
क्योंकि ऐसी फोटो को फटाफट खरीद लिया जाता है और जब ऐसी फोटो आप अपलोड करते हैं। तो उसकी खरीदारी अधिक होने से आपको तुरंत ही अधिक पैसे मिलना प्रारंभ हो जाते हैं।
फोटो कैसे बेचे? – How To Sell Photos In India
फोटो बेचने के लिए सर्वप्रथम किसी ऐसे Photo Selling App In India अथवा फोटो सेलिंग वेबसाइट अथवा फोटो सेलिंग एप्लीकेशन का सिलेक्शन करने की आवश्यकता होती है, जिसके बारे में आपको यह लगता है कि आपको उस प्लेटफार्म पर अपनी फोटो की सही कीमत प्राप्त हो जाएगी।
इसके बाद आपको संबंधित Best Photo Selling Website पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है। जिसके लिए सामान्य तौर पर फोन नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।
अकाउंट बन जाने के पश्चात आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है और फोटो की पेमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक डिटेल्स भरने की प्रक्रिया के बारे में भी जानने को मिलता है।
ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग के लिए कुछ जरूरी बातें
फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाते हैं, की प्रक्रिया में जानने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना भी आवश्यक है जो कि निम्नानुसार है।
- फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि आप जिस फोटो को बेचना चाहते हैं। वह आपके द्वारा ही खींची हुई होनी चाहिए। नकली या फिर किसी की फोटो आप नहीं बेच सकते।
- ऐसी ही फोटो को आपके द्वारा बेचा जा सकता है जिसमें कोई गलत चीज ना हो। अगर किसी फोटो में अश्लीलता, दंगा भड़काने या फिर किसी धर्म के खिलाफ कोई बात लिखी हुई होगी या फिर आपत्तिजनक सामग्री होगी तो ऐसी फोटो को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- ऐसी ही फोटो को एक्सेप्ट किया जाएगा जिसकी क्वालिटी अच्छी हो अर्थात जो फोटो हाई क्वालिटी की हो। अधिकतर डीएसएलआर से खींची गई फोटो को एक्सेप्ट कर लिया जाता है।
- अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए कैमरा और स्मार्टफोन के कैमरे में कई फिल्टर ऑप्शन आते हैं, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
- फोटो बेच कर पैसा कमाने के लिए आपको किसी फोटो सेलिंग वेबसाइट अथवा फोटो सेलिंग ऐप की जानकारी होनी चाहिए, ताकि उस पर आप अपनी फोटो को बेचने के लिए अपलोड कर सकें।
- अगर फोटो को अप्रूवल मिलता है तभी आपकी फोटो की सेलिंग स्टार्ट होगी अन्यथा नहीं।
- स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज नहीं कर सकते हैं। वेबसाइट के द्वारा ही यह तय किया जाएगा कि आपको आपकी बिक्री की गई फोटो के कितने रुपए मिलेंगे।
- फोटो खरीदने वाली अधिकतर वेबसाइट इंटरनेशनल होती है। इसलिए आपको डॉलर में पेमेंट मिलती है। इसलिए आपके पास ऐसा बैंक अकाउंट होना चाहिए जो डॉलर में पेमेंट एक्सेप्ट करता हो।
- फिलहाल फोटो सेलिंग करके पैसे कमाने की फिल्ड मे काफी कंपटीशन हो गया है। इसलिए आपको बेहतरीन फोटो क्लिक करनी होगी जो किसी भी टॉपिक पर या फिर किसी भी सीन का हो सकता है।
फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए आवश्यक साधन
फोटो सेलिंग करके पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक साधन मौजूद होने चाहिए ताकि आप अच्छी फोटो कैप्चर कर सकें।
- अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा स्मार्टफोन
- डीएसएलआर कैमरा
- ट्राइपॉड
- कैमरा लेंस
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं? – Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye
अगर आप ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। तो नीचे हम आपको फोटो बेच कर पैसे कमाने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।
- फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उस प्लेटफार्म पर जाएं जहां पर आप फोटो बेचना चाहते हैं।
- फोटो खरीदने वाली वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको अपना कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट बन जाने के पश्चात आप अपलोड फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने द्वारा कैप्चर की गई फोटो को अपलोड कर सकते हैं।
- अपनी ओरिजिनल फोटो को फोटो सेलिंग वेबसाइट पर अपलोड करने के पश्चात आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि फोटो सेलिंग वेबसाइट के कर्मचारियों के द्वारा आपकी फोटो की क्वालिटी को चेक किया जाता है और यह देखा जाता है। कि आप की फोटो उनके नियम के अनुसार है अथवा नहीं।
- अगर सब कुछ सही होता है तो आप की फोटो को एक्सेप्ट कर लिया जाता है।
- फोटो को अप्रूवल मिलने के पश्चात जब किसी व्यक्ति के द्वारा आपके फोटो की खरीदारी की जाएगी तब आपकी कमाई होगी।
टोटल कमाई में से कुछ कमीशन फोटो सेलिंग वेबसाइट भी रखेगी और बाकी बचे हुए पैसे आपको दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े:
Passion M30 App Bikaujameen – पैशन M30 ऐप क्या है और पैशन M30 एपीके डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए?
फोटो खींचते समय ध्यान रखने योग्य बातें – Photo Khinchne Ka Tarika
प्रोफेशनल फोटोग्राफर ना होने की अवस्था में अगर आप फोटोग्राफी करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको फोटो किस प्रकार से कैप्चर की जाती है ताकि वह अच्छी आए।
इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि जब तक आप अच्छी फोटो खींचना नहीं सीखेंगे तब तक आप फोटो सेलिंग वेबसाइट से पैसे नहीं कमा सकेंगे, क्योंकि फोटो सेलिंग वेबसाइट के द्वारा हाई क्वालिटी फोटो इमेज को ही कमाई करने का मौका दिया जाता है।
अगर आप स्मार्टफोन के द्वारा फोटो खींच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जितने फोटो खींचने की क्षमता रखते हैं।
उतने फोटो खींचे और सबसे आखरी में देखें कि आपके द्वारा खींची गई कौन सी फोटो सबसे बेस्ट है, जिसे फोटो सेलिंग वेबसाइट पर बेचने के लिए अपलोड किया जा सकता है।
अगर आप बेहतरीन क्वालिटी का और अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आपको कैमरे के अंदर अलग-अलग फिल्टर और फीचर प्राप्त होते हैं।
ऐसे में आपको यह समझना होगा कि आपके डिवाइस का कैमरा क्या काम कर सकता है। आप डिवाइस के मैन्युअल सेटिंग में जाकर Exposure, Flashlight, Colour Cast, Sharpen, Burst, Iso, Af जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं।
अच्छी फोटो खींचने के लिए आपको आउटडोर फोटोग्राफी करनी चाहिए अर्थात आपको घर के बाहर खुली जगह में फोटोग्राफी करनी चाहिए, क्योंकि वहां पर आपको नेचुरल लाइट, ब्राइटनेस, डार्कनेस का फायदा मिलता है और बाकी का काम आप अपने फोन की सेटिंग के द्वारा कर सकते हैं।
स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने के दरमियान डिजिटल जूम का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसकी वजह से आपके द्वारा खींची गई फोटो का रेजोल्यूशन कम हो जाता है।
लगभग अधिकतर स्मार्टफोन में एचडीआर फीचर आता है। इसका मतलब हाई डायनेमिक रेंज होता है। इसके द्वारा आप फोटोग्राफ को और भी बेहतरीन कर सकते हैं। सामान्य भाषा में कहा जाए तो आप इस फीचर के द्वारा अपनी फोटो में बैलेंस एक्स्पोज़र ला सकते हैं।
फोटो क्लिक करने के दरमियान फ्लैशलाइट का इस्तेमाल अगर उचित जगह पर सही प्रकार से किया जाता है। तो इससे हमारी फोटो और भी बेहतरीन आती है। अगर आपके द्वारा नाइट पोट्रेट फोटोग्राफी की जा रही है तो आपको फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपको रोशनी देता है।
फोटो खींचने के दरमियान अपने हाथ को बिल्कुल भी ना हिलाए। ऐसा करने से फोटो सही प्रकार से कैप्चर नहीं होती है। अगर आप का भी हाथ हिलता है तो आप स्मार्ट फोन एंड कैमरा ट्राइपॉड खरीद सकते हैं जो कम कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूद है।
फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए किसी ऐसी एप्लीकेशन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें जो भरोसेमंद हो। कहीं ऐसा ना हो कि आप जिस प्लेटफार्म पर अपनी फोटो अपलोड करके पैसे कमाने का प्रयास कर रहे हैं वह आपको पैसे ही ना दें।
बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट 2023 – Photo Selling Websites in India
ऊपर हमने आपको बताया कि फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाते हैं और फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। अब हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि आखिर हम अपनी फोटो कहां पर बेचे अथवा फोटो कैसे बेचे।
बता दे की फोटो बेचने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी अच्छी और बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट है, जिस पर आप अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं और फोटो की बिक्री होने पर रियल मनी कमा सकते हैं।
1: गेटी इमेज पर फोटो सेल करके पैसे कमाए
फोटो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए जानने के लिए इसे पढ़े। दुनिया के 200 से भी अधिक देश में यह वेबसाइट काम कर रही है और इस पर तकरीबन 2 मिलियन से भी अधिक कस्टमर रजिस्टर्ड है। इंटरनेट पर वायरल होने वाली अधिकतर फोटो के पीछे गेटी इमेज फोटो सेलिंग वेबसाइट का ही हाथ होता है।
अगर आप यहां पर अपनी फोटो को बेचने के लिए अपलोड करते हैं तो आपको अधिक ऑडियंस प्राप्त होती है, जिससे आपकी फोटो की खरीदारी होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
अगर आपकी कोई भी फोटो यहां पर खरीद ली जाती है तो आपको एक फोटो के बदले में ही 10,000 से भी अधिक रुपए मिल सकते हैं।
गेटी इमेज के साथ फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम अपना अकाउंट क्रिएट करें, उसके पश्चात 4 से 5 सैंपल फोटो अपलोड करें।
अब गेटी इमेज की टीम के द्वारा आपकी फोटो का रिव्यू किया जाएगा और सब कुछ सही होने पर आप की फोटो को अप्रूवल दे दिया जाएगा।
गेटी इमेज पर फोटो अपलोड करने के लिए आपकी उम्र 18 साल अथवा उससे अधिक होनी चाहिए। आपको यहां पर हर बिकी हुई फोटो के पीछे 15 से 30% कमीशन हासिल होता है।
2: Shutterstock पर फोटो सेल करके पैसे कमाएं
फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए जानने के लिए यहाँ पढ़ सकते है। फोटो सेलिंग टॉप वेबसाइट में शटरस्टॉक फोटो बेचने वाली वेबसाइट का नाम आता है। इस पर करोड़ों कस्टमर पंजीकृत है, जो फोटो को बेच भी रहे हैं और फोटो की खरीदारी भी कर रहे हैं।
आप अपने द्वारा खींची गई फोटो को बेच कर के अगर तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो आपको शटरस्टॉक वेबसाइट पर फोटो अपलोड करना चाहिए।
अभी तक शटरस्टॉक वेबसाइट के द्वारा 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक की पेमेंट अपने प्लेटफार्म पर पंजीकृत कंट्रीब्यूटर के बीच में बांटी जा चुकी है। आपको इस वेबसाइट पर कुछ बेहतरीन फीचर प्राप्त होते हैं।
जिसके द्वारा आप अपने बिजनेस को और भी आगे बढ़ा सकते हैं। आपको यहां पर Earnings & Activity, Submit From Phone, Upload On The Go, Track Data & Insight जैसे फीचर मिलते हैं।
शटरस्टॉक पर फोटो अपलोड करने के पश्चात जब आप की फोटो को खरीदा जाता है। तो शटरस्टॉक वेबसाइट अपना कमीशन काटकर बाकी बची हुई पेमेंट आपको आपके द्वारा दिए गए पेमेंट मेथड में सेंड कर देती है।
3: अलामी पर फोटो सेल करके पैसे कमाए
Photo Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको यहाँ जानने को मिलेगा। Alamy बहुत ही बढ़िया फोटो बेचने वाली वेबसाइट है। इस पर 2 करोड़ से भी अधिक लोग पंजीकृत हैं।
इस प्रकार यहां पर फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए आपको तगड़ा मार्केट मिल सकता है। इस वेबसाइट की खास बात यह है कि यहां पर आपको फोटो की बिक्री के पीछे तगड़ी कमीशन अथवा पैसे दिए जाते हैं।
अलामी वेबसाइट के द्वारा फोटो को बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फोटो अपलोड करना होता है। उसके पश्चात आप की फोटो को अगर अप्रूवल मिल जाता है तो आपकी फोटो अलामी पर लाइव हो जाती है।
अब किसी व्यक्ति के द्वारा अगर आप की फोटो को खरीदा जाता है। तो अलामी वेबसाइट थोड़े पैसे अपने पास रख कर बाकी पैसे आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में भेज देती है।
अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको यहां से तगड़ा फायदा हो सकता है क्योंकि अलामी वेबसाइट के द्वारा विद्यार्थियों से उनकी फोटो की बिक्री के बदले में सिर्फ 20 से 30 पर्सेंट कमीशन ही लिया जाता है और तकरीबन 70% रॉयल्टी विद्यार्थियों को दी जाती है। बाकी मामले में अलामी वेबसाइट 50% हिस्सा लेती है।
4: एडोब स्टॉक पर फोटो सेल करके पैसे कमाए
यह एक बेस्ट Photo Bechne Ki Website है। इसे आप इंटरनेट पर हाई पेइंग फोटो सेलिंग वेबसाइट समझ सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपको अपनी फोटो की बिक्री पर 20% से लेकर के 60% तक का कमीशन हासिल होता है।
एडोब स्टॉक वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर अपनी ओरिजिनल फोटो को बेचकर तो पैसे कमा ही सकते हैं। इसके अलावा दूसरी फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर भी आप उस फोटो को बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं।
इसलिए लोग फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए एडोब स्टॉक वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडोब के कुछ अच्छे आइटम है जिन पर आप अपनी फोटो को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा फोटो एडिटिंग के मामले में भी एडोब बहुत ही बढ़िया माना जाता है। इस प्रकार से अगर आप फोटो बेच कर पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप एडोब बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट 2023 पर अपनी फोटो को बेच सकते हैं।
इसके लिए बस आपको एडोब वेबसाइट पर एडोब कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद फोटो अपलोड करना होता है। फोटो को अप्रूवल मिलने के बाद फोटो वेबसाइट पर लाइव हो जाती है।
जब किसी व्यक्ति के द्वारा फोटो की खरीदारी की जाती है तो आपको पैसे मिलते हैं। हालांकि काफी लोगों के द्वारा एडोब स्टॉक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसलिए यहां पर पैसे कमाना ज्यादा आसान नहीं है। यहां पर अगर आप हाई क्वालिटी वाली फोटो अपलोड करते हैं तो निश्चित ही तगड़ी इनकम आपकी होगी।
5: Imagesbazaar पर फोटो सेल करके पैसे कमाए
Online Photo Kaha Beche जानने के लिए इसे पढ़े। हमारे देश में यह बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट इन इंडिया है। दूसरी फोटो बेच कर पैसे कमाने वाली वेबसाइट की तरह आप इमेज बाजार फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर अपनी खुद की फोटो अपलोड कर सकते हैं और जब आपकी फोटो को किसी खरीदार के द्वारा खरीदा जाएगा तो आपको कमीशन काटने के पश्चात जो भी पेमेंट होती है वह बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।
इमेज बाजार वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि इसे हमारे भारत देश में ही बनाया गया है जिसके मालिक संदीप महेश्वरी है, जो कि लोकप्रिय यूट्यूबर है।
अगर आप बेस्ट इंडियन मेड फोटो सेलिंग वेबसाइट सर्च कर रहे हैं तो आपकी यह खोज इमेज बाजार फोटो वेबसाइट पर खत्म होती है।
इंडियन वेबसाइट होने के नाते यहां पर आप जो फोटो अपलोड करते हैं उसे अधिकतर इंडियन कंपनी के द्वारा ही खरीदा जाता है।
इसलिए आपको यहां पर रुपए में पेमेंट मिलती है। इमेज बाजार पर अपनी फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए आपको बस अकाउंट बनाना है और उसके बाद अपनी फोटो अपलोड करनी है। याद रखें कि फोटो के अप्रूवल चांस को बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी की फोटो कैप्चर और अपलोड करें।
मोबाइल से फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए? – Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye
अधिकतर लोगों के पास आज स्मार्टफोन मौजूद है और स्मार्टफोन के द्वारा वह अलग-अलग प्रकार से पैसे कमा रहे हैं।
आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके भी फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करना है।
STEP 1:
सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और “Alamy.Com” वेबसाइट पर चले जाएं।
STEP 2:
वेबसाइट पर जाने के बाद क्रिएट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फोन नंबर के द्वारा ओटीपी वेरीफिकेशन करके अपना अकाउंट बनाएं। आप चाहे तो गूगल अकाउंट से लॉगइन हो सकते हैं।
STEP 3:
अकाउंट में जाने के पश्चात आपको ऊपर की साइड में अपलोड फोटो वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
STEP 4:
अब कुछ परमिशन आप से अलाऊ करने के लिए कहा जाएगा, उसे अलाऊ कर दें।
STEP 5:
परमिशन अलाऊ करने के पश्चात आप अपने मोबाइल की गैलरी में चले जाएंगे, वहां से आप जिस फोटो को अपलोड करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करें।
STEP 6:
अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
अब ऑटोमेटिक अलामी वेबसाइट के द्वारा आपकी फोटो को अपने प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया जाएगा।
अब जब किसी कंपनी या फिर व्यक्ति के द्वारा अलामी वेबसाइट से आपकी फोटो की खरीदारी की जाएगी तो आपको फोटो के पैसे मिलेंगे।
सबसे अधिक बिक्री वाली फोटो केटेगरी
आपने आर्टिकल में फोटो सेलिंग के बारे में तो सारी जानकारी प्राप्त कर ली परंतु आपके मन में अभी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर हम किस प्रकार की फोटो को बेचे ताकि अधिक कमाई हो।
तो बता दें कि आप इंटरनेट पर फूड, पीपल वर्किंग, लोगों की फोटो, शहर की फोटो, यात्रा की फोटो, प्रकृति की फोटो इत्यादि अपलोड करते हैं तो आप की फोटो को अधिक से अधिक खरीदार मिलेंगे।
क्योंकि रिसर्च के अनुसार इन्हीं कैटेगरी पर जो फोटो इंटरनेट पर बेचने के लिए अपलोड की जाती है उनकी बिक्री ज्यादा होती है परंतु सब में एक बात कॉमन होती है। कि सब की सब फोटो अल्ट्रा एचडी क्वालिटी की होती है।
बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट लिस्ट – Photo Bechne Ki Website
अब मैं आपको नीचे कुछ बेस्ट Photo Selling Websites in India के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Istock
- Snapwire
- Photoshelter
- Etsy
- Foap
- Alamy
- Imagesbazaar
- 123rf
- Dreamstime
- Stocksy
- Crestock
- Clashot
बेस्ट फोटो सेलिंग एप लिस्ट – Photo Bechne Wala App
आपको नीचे मैं Photo Bechne Wala App के लिस्ट साझा करने जा रहा हूँ। इसीलिए लेख को ध्यान से पढ़े।
- 500px
- Agora Images
- Bylined
- Dreamstime
- Eyeem
- Foap
- Scoopshot
- Snapwire
- Stockimo
- Twenty 20
FAQs: – Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye 2023
u003cstrongu003eQ.1 फोटो बेच कर कितना पैसा कमा सकते हैं?u003c/strongu003e
Ans: रोजाना 4000 से 10,000 कमा सकते है।
u003cstrongu003eQ.2 फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए?u003c/strongu003e
Ans: हमने इसके बारे में आर्टिकल में विस्तार से चर्चा की हुई है। इसीलिए आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
u003cstrongu003eQ.3 अपनी फोटो कैसे बेचे?u003c/strongu003e
Ans: अपनी फोटो आप Getty Images, Shutterstock, Adobe Stock वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
u003cstrongu003eQ.4 ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग कहां करें?u003c/strongu003e
Ans: ऑनलाइन फोटो सेलिंग वेबसाइट, फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म, फोटो सेलिंग पोर्टल, फोटो सेलिंग एप
Conclusion: Photo Bhej Kar Paise Kaise Kamaye – फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए
आज के इस लेख के अंदर आपको बेस्ट Photo Selling Websites in India के बारे में जानने को मिला और साथ में आपको यह भी जानकारी दिया गया कि Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye और Online Photo Kaha Beche।
अगर आपको आज का लेख पसंद आया तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी साझा करे।
इसको भी पढ़े:
Call Break Game Se Paise Kaise Kamaye – सुपरस्टार कॉल ब्रेक गेम पैसे वाला डाउनलोड करे और पैसा कमाओ
समूल मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प – Smule App क्या है और समूल ऐप से पैसे केसे कमाए पूरी जानकारी