MemeChat Se Paise Kaise Kamaye – इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाते वक्त आपने ऐसी कई फोटो देखी होगी जिस पर कुछ शब्द लिखे हुए होते हैं और वह फोटो काफी मजेदार होता है।
ऐसी ही मजेदार फोटो को Meme कहते है, जो की हमारे और आपके जैसे लोगों के द्वारा ही बनाया जाता है।
इस प्रकार की फोटो आप भी बना सकते हैं और फोटो बनाकर उससे Memechat से पैसे भी कमा सकते है।
Meme बनाकर पैसा कमाने के लिए आपको Memechat एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। तो चलिए MemeChat Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानते है।
इसे पैसे कमाए: Passion M30 App Bikaujameen – पैशन M30 ऐप क्या है और पैशन M30 एपीके डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए?
MemeChat क्या है
MemeChat App Kya Hai के बारे में बताएं तो यह देश का बहुत ही प्रसिद्ध सोशल प्लेटफॉर्म है। आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार की Memes देखने को मिलता है, जो किसी व्यक्ति या फिर किसी अन्य चीज के ऊपर होती हैं, जिसे देखने पर आपको मनोरंजन प्राप्त होता है।
MemeChat App पर आप जो भी Meme देखते हैं उसे आपके और हमारे जैसे लोगों ही Upload करते है, और उससे Memes बनाकर अच्छे पैसे भी कमाते है।
इसलिए अगर आप भी Memes से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस Memechat App को आज ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें। इस एप्लीकेशन का निर्माण काइल फर्नांडीस के द्वारा साल 2017 में किया गया था।
साल 2017 में ही 5 जुलाई के दिन इसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था। एप्लीकेशन का सारा कार्यभार Meme चैट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा देखा जाता है।
आज के समय में Memechat एप्लीकेशन Meme Upload करके पैसा कमाने वाला एक प्रसिद्ध एप्लीकेशन बन चुका है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
इस MemeChat App को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग भी दी गई है तथा इसे 31000 से भी अधिक लोगों ने रिव्यूव भी किया हुआ है।
इस एप्लीकेशन पर आपकी जो भी पर्सनल डिटेल्स होती है उसे किसी अन्य कंपनी/ व्यक्ति के साथ शेयर नहीं किया जाता है। यहां आप Meme अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। हालांकि पैसा तभी मिलेगा जब आपका Meme एप्लीकेशन के द्वारा Approved कर दिया जाएगा।
MemeChat Keyboard क्या है
MemeChat Keyboard एक Meme Keyboard है, अगर आप इस Keyboard का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको MemeChat एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद उसकी सेटिंग में चले जाना होता है।
सेटिंग में जाने के बाद आपको इस कीबोर्ड को Enable करने का ऑप्शन प्राप्त होता है, जिस पर क्लिक करके आप इस कीबोर्ड को Enable कर सकते हैं।
आप इस शानदार कीबोर्ड का इस्तेमाल करके आसानी से Facebook, WhatsApp और Instagram पर Chatting कर सकते हैं।
इस MemeChat Keyboard पर आप किसी भी प्रकार के Meme को आसानी से ऑनलाइन Search कर सकते हैं, और उसे आसानी से अपने दोस्तों के साथ विभिन्न सोशल मीडिया के द्वारा शेयर कर सकते हैं।
MemeChat ऐप डाउनलोड कैसे करें
MemeChat Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले आपको MemeChat App डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानना जरूरी है, इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं।
1: सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा ऑन कर लेना है और उसके पश्चात आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
2: जब आपके स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन हो जाए तब उसके पश्चात आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
3: सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के पश्चात आपको कीबोर्ड के द्वारा MemeChat एप डाउनलोड लिखकर सर्च कर देना है। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Meme चैट एप्लीकेशन आ चुकी होगी। आपको एप्लीकेशन के नाम के ऊपर क्लिक करना है।
4: अब आपको एप्लीकेशन का नाम दिखाई दे रहा होगा और कुछ अन्य जानकारियां भी दिखाई दे रही होंगी। साइड में आपको हरे रंग के बॉक्स में Install के बटन भी दिखाई दे रही होगी आपको इसी बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको थोड़े समय तक इंतजार करना है, क्योंकि थोड़े ही समय के पश्चात यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में Install हो जाएगी।
यह भी पढ़े :
GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye – ग्लोरोड अप्प से पैसे कैसे कमाए, रियल तरीके
MemeChat पर अकाउंट कैसे बनाएं
इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट क्रिएट करने की आवश्यकता होती है। अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होता है।
1: गूगल प्ले स्टोर से MemeChat एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
2: एप्लीकेशन Open करने के बाद आपको “Sign-up With Phone Number” और “Sign-up With Email ID“, इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आप जिस ऑप्शन का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करें। हम यहां पर फोन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।
3: अब आपकी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आएगा जिसमें आपको उस फोन नंबर को दर्ज करना है जिस फोन नंबर पर आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।
4: आपके फोन नंबर को दर्ज करने के बाद आपको नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही Get OTP बटन पर क्लिक करना है।
5: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा। आपको प्राप्त हुए वन टाइम पासवर्ड को खुद से इंटर करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एप्लीकेशन खुद ही OTP फेच कर लेगी।
6: अब आपकी स्क्रीन पर यूजरनेम डालने वाला बॉक्स आएगा, आपको खाली बॉक्स में अपना Username डाल देना है और उसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
7: अब आपकी स्क्रीन पर एक रेफरल कोड डालने वाला ऑप्शन आएगा। अगर आपके पास रेफरल कोड है तो उसे एंटर करें, वरना नीचे दिखाई दे रही Skip बटन पर क्लिक करें।हम Skip बटन पर क्लिक कर रहे हैं।
8: अब आपकी स्क्रीन पर नमस्ते लिख कर के आएगा और नीचे आपको चार भाषा दी गई होंगी, जिनमें से आप किसी भी भाषा का सिलेक्शन कर सकते हैं। हम यहां पर अंग्रेजी भाषा के ऊपर क्लिक कर रहे हैं।
9: भाषा पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रही ओके बटन पर क्लिक करना है।
10: अब आपकी स्क्रीन पर तीन अलग-अलग ऑप्शन वाले कॉलम आएंगे, जिसके अंतर्गत एप्लीकेशन के द्वारा यह पूछा जा रहा है कि आप क्या करना चाहते हैं। ऐसे में आपको जो पहला वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करके आप MemeChat एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट Create कर सकते हैं।
MemeChat Se Paise Kaise Kamaye
ज्यादातर लोग MemeChat एप्लीकेशन को पैसे कमाने के लिए ही Download करते है, शायद आप भी MemeChat ऐप को इसी कारण डाउनलोड किए होंगे। तो चलिए MemeChat App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जानते है –
1: इस एप्लीकेशन पर आप Meme बनाकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Meme बनाकर अपलोड करने की आवश्यकता होगी। Meme अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन ओपन करना है और आपको नीचे जो तीर के साथ फोटो वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
2: अब आपकी स्क्रीन पर तीन अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंग, जिनमें से आपको अपलोड फ्रॉम गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3: अब आपसे कुछ परमिशन अलाऊ करने के लिए कहा जाएगा। उन सभी परमिशन को अलाऊ कर दें।
4: अब आप सीधा अपने गैलरी में चले जाएंगे। वहां पर जाने के बाद आपको उस फोटो के ऊपर क्लिक करना है, जिसकी एडिटिंग करके आप Meme के तौर पर अपलोड करना चाहते हैं। फोटो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर दिया गया इंटरफ़ेस आ जाएगा।
5: अब आप फोटो की जिस प्रकार से एडिटिंग करना चाहते हैं उस प्रकार से एडिटिंग करें। एडिटिंग करने का ऑप्शन नीचे आपको प्राप्त हो जाएगा।
6: फोटो की एडिटिंग पूरी करने के बाद आपको जो —–> वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
7: अब आपकी स्क्रीन पर कैप्शन इंटर करने का बॉक्स आएगा, उसमें आपको कैप्शन दर्ज कर देना है।
8: अब नीचे दिखाई दे रहे सिलेक्ट कैटेगरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
9: अब आपकी स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार की कैटेगरी आएंगी। जिस कैटेगरी का सिलेक्शन आप करना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।
10: अब नीचे दिखाई दे रही सिलेक्ट बटन पर क्लिक कर दें।
11: अब आपको ऊपर की साइड जो काले रंग के बैकग्राउंड में पोस्ट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
12: अब आपकी स्क्रीन पर टोटल दो प्रकार के ऑप्शन आएंगे जो कि ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे हैं। आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब आपकी स्क्रीन पर यह मैसेज आएगा जिसमें लिखा हुआ होगा कि आपकी Meme को अप्रूवल के लिए रोका गया है। जैसे ही Meme एप्रूव्ड हो जाएगी वैसे ही आपको उसके पैसे मिलेंगे।
MemeChat ऐप से पैसे कमाने के तरीके
Meme Chat एप्लीकेशन आपको विभिन्न तरीकों के द्वारा पैसे कमाने का मौका देती है। आइए एक-एक करके सभी Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों के बारे में चर्चा करते हैं।
1: Paid Templates
एप्लीकेशन में जो प्लस वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करके और पेड टेंप्लेट पर Meme बनाकर हर व्यक्ति इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसा कमा सकता है, जो डायरेक्ट आपके वॉलेट में तब जाकर के ऐड हो जाती है जब उसकी Meme को अप्रूव कर दिया जाता है।
2: Requested Memes
प्लस वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको रिक्वेस्टेड टास्क वाला ऑप्शन दिखाई देता है। इसके अंतर्गत आप अलग-अलग टॉपिक पर Meme क्रिएट कर सकते हैं, जिसकी रिक्वेस्ट Meme चैट एप्लीकेशन के द्वारा की जाती है।
3: Sharing Memes
इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमाने का यह बहुत ही आसान तरीका है। बस आपको इस एप्लीकेशन पर अपलोड की गई Meme को शेयर करने की आवश्यकता होती है। जब आपने जो Meme शेयर की है उस पर क्लिक करके कोई व्यक्ति एप्लीकेशन डाउनलोड करेगा, तो आपको पैसा मिलेगा।
4: Stonks
यह ऐसे यूजर के लिए बहुत ही पावरफुल टूल है जो ओरिजिनल कंटेंट के साथ आते हैं। आप इसके द्वारा अप्रूवल प्राप्त करने पर काफी तगड़े पैसे कमाने में कामयाब हो सकते हैं।
5: Upvoting Memes
अगर आपने इस एप्लीकेशन को हाल ही में डाउनलोड किया है और आपके पास 200 से कम पॉइंट है तो आप काफी भाग्यशाली हैं। आप तकरीबन 5 Meme कॉइन दैनिक तौर पर 100 Meme को अपवोट करके प्राप्त कर सकते हैं।
6: Paid Keywords
आपने जो भी Meme बनाया है उसमें अगर आप पेड कीवर्ड डालते हैं तो इसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं।
MemeChat ऐप इस्तेमाल कैसे करें?
इसका इस्तेमाल करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, क्योंकि एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल बनाया गया है। नीचे आइए जानते हैं कि आखिर एप्लीकेशन को इस्तेमाल कैसे करते हैं।
• Home
इस वाली जगह पर आपको अलग-अलग लोगों के द्वारा बनाई गई Meme दिखाई देती है, जिसे आप पढ़ सकते हैं और आनंदित हो सकते हैं। आपको यहां पर विभिन्न कैटेगरी की Meme प्राप्त होती है।
• Videos
इस जगह पर आपको अलग-अलग लोगों के द्वारा बनाए गए कॉमेडी वाले और अन्य कैटेगरी वाले वीडियो दिखाई देते हैं जिसे देखकर आप मनोरंजन कर सकते हैं।
• +
प्लस वाले आइकन का मतलब ऐड भी होता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देते हैं जो कि निम्नानुसार है।
1: अपलोड वीडियो
अगर आप इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार का वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।
2: सीक्रेट चैट
इस एप्लीकेशन पर मौजूद किसी भी यूजर के साथ अगर आप सीक्रेट चैट करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल आपको करना चाहिए।
3: अपलोड Meme
इस एप्लीकेशन पर अगर आप अपने द्वारा बनाए गए किसी ओरीजनल Meme को अपलोड करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल आप करें।
4: Meme चैट कीबोर्ड
अगर आप Meme चैट कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन पर जाएं।
5: अपलोड टेंप्लेट
आप अपना खुद का बनाया हुआ कोई टेंपलेट एप्लीकेशन पर अपलोड करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
6: लीडर
इस जगह पर आपको उन लोगों की प्रोफाइल दिखाई देती है जिन्होंने इस एप्लीकेशन पर काम करके तगड़े पैसे कमाने में सफलता प्राप्त की है।
7: ग्रुप
इस एप्लीकेशन पर अलग-अलग लोगों के द्वारा कई ग्रुपों का निर्माण किया गया है। आप अगर किसी ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन पर विजिट करें।
8: डार्क मॉड
जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो एप्लीकेशन का बैकग्राउंड काले रंग का हो जाता है। यह ऑप्शन खासतौर पर रात के समय इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपकी आंखों को कोई नुकसान ना हो।
MemeChat App से पैसे कैसे निकाले?
Meme Chat एप्लीकेशन पर जब आप ₹100 कमाने में कामयाब हो जाते हैं तब आप पैसे निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। पैसे प्राप्त करने के लिए आपके पास पेटीएम वॉलेट, बैंक अकाउंट होना चाहिए।
आप दैनिक तौर पर इस एप्लीकेशन से अधिकतम ₹500 निकाल सकते हैं। अगर 500 से अधिक रुपए आप निकालेंगे तो सिर्फ ₹500 ही आपको प्राप्त होंगे और बचे हुए पैसे आपके Meme चैट वॉलेट में आ जाएंगे।
1: पैसे निकालने के लिए MemeChat एप्लीकेशन Open करें, उसके बाद नीचे की साइड जो प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दें।
2: अब आपको जो ऊपर सेटिंग वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से आपको अपडेट बैंक/यूपीआई डिटेल्स वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
4: अब आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स अथवा यूपीआई आईडी डीटेल्स इंटर करने के लिए कहा जाएगा। हम यहां पर यूपीआई आईडी इंटर करेंगे क्योंकि अगर आप बैंक अकाउंट का सिलेक्शन करते हैं तो आपको 5% प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी।
5: अब आपको जो योर यूपीआई आईडी वाला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसमें अपनी यूपीआई आईडी इंटर करनी है और नीचे दिखाई दे रही अपडेट बटन पर क्लिक करना है।
6: अब आपको बैक बटन पर क्लिक कर देना है।
7: अब आपको Meme चैट वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको यह दिखाई देगा कि आपके Meme चैट वॉलेट में कितना बैलेंस है।
8: अब नीचे आपको जो Withdraw वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
9: अब आप इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितने पैसे निकालना चाहते हैं उतने पैसे इंटर करें। उसके बाद नीचे दिखाई दे रही Withdraw बटन पर क्लिक करें।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद 1 से 2 घंटे के अंदर ही आपके पैसे आपको अपने यूपीआई आईडी पर प्राप्त हो जाएंगे। अगर आपने बैंक अकाउंट का सिलेक्शन किया है तो बैंक अकाउंट में पैसे मिलेंगे।
MemeChat Se Paise Kaise Kamaye (F.A.Q)
Q: 1MC का क्या मतलब है?
Ans: MemeChat ऐप में 1MC का मतलब ₹1 है।
Q: MemeChat एप्लीकेशन में एमसी का मतलब क्या है?
Ans: MemeChat एप्लीकेशन में एमसी का मतलब Memechat है।
Q: MemeChat ऐप से पैसा कब निकाल सकते हैं?
Ans: आपके MemeChat अकाउंट पर ₹100 पूरा हो जाने पर आप पैसे निकाल सकते है।
Q: Meme Chat एप रिफेरल बोनस कितना है?
Ans: Meme Chat App पर हमें प्रति Refer के ₹10 करके मिलते है।
Q: MemeChat App डाउनलोड कैसे करें?
Ans: MemeChat ऐप को आप प्ले स्टोर और इसके ऑफिशियल वेबसाइट से Download कर सकते है।
अंतिम शब्द: MemeChat Se Paise Kaise Kamaye
इस पोस्ट पर हमने Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से बताएं है, MemeChat एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसके जरिए हम Memes Upload करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको Meme अच्छा लगता है, तब आप MemeChat ऐप के जरिए Meme Upload करके उससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
हमने इस पोस्ट पर केवल MemeChat App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में ही नहीं बल्कि MemeChat App Kya Hai और MemeChat पर अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में भी बताए हैं।