Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye ये एक ऐसा सवाल है जो बहुत से Jio Phone को Use करने वाले लोगो के जरिये अधिकतर पूछा जाता हैं। ऐसे में सबसे आवश्यक सवाल ये आता है कि क्या Jio Phone से सच में पैसे कमाना मुमकिन है? तो मैं आपको बता दूं कि हां, आप बिल्कुल इस फोन से पैसे कमा सकते है।
Jio Phone अवश्य एक Smartphone नही है, परन्तु फिर भी हम इसकी योग्यता को अनदेखा नहीं कर सकते हैं। हां ये बात सच है की Jio Phone के मदद से हम एक Android Mobile के जैसे Advance काम नही कर सकते है, परंतु एक 4G Internet वाला Phone होने के वजह से Android Smartphone जैसे ही बहुत सारे काम किए जा सकते है। तो चलिये Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है।
यदि आप भी एक जियो फोन यूजर है, और आप अपने फोन का इस्तेमाल करके Jio Phone से पैसे कमाना चाहते है, तो यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए एक अच्छा Goldmine सिद्ध हो सकता है।
जियो फोन का इस्तेमाल करके कोई भी पैसे कमा सकते है, आप भी चाहे तो इस फोन का इस्तेमाल करके अच्छा पैसे कमा सकते है। इस पोस्ट पर हमने ऐसे आसान जियो फोन से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में बताए है, जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
यह पोस्ट भी पढ़े –
Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye – क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए (रियल तरीके)
Passion M30 App Bikaujameen – पैशन M30 ऐप क्या है और पैशन M30 एपीके डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए?
Jio Phone क्या है
Jio Phone एक 4G Volte सक्षम Feature Phone है। जो Voice Command को Support करता है और इसमें Full QWERTY Keyboard है। इसे भारतीय Telecom Company Reliance Jio Infocomm Limited द्वारा Developed किया गया है।
इस फोन को 15 अगस्त 2018 को Mumbai में Company की वार्षिक बैठक में लॉन्च किया गया था। पहले साल के लिए इसकी कीमत मात्र ₹1,500 और बाद के सालों के लिए ₹2,000 रखी गई थी। इस फोन की Pre-Booking 21 अगस्त 2018 से शुरू हुई और 24 अगस्त 2018 से इसकी बिक्री शुरू हो गई।
इस फोन पर हमे FM Radio, Bluetooth, Wifi Connectivity मिलता है, और इस फोन पर हम WhatsApp, Facebook, YouTube चलने के साथ साथ और 18 Million से भी ज्यादा एप को इस फोन के App Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye – जियो फोन से पैसे कैसे कमाए
जियो फोन का इस्तेमाल हम सिर्फ Call या फिर वीडियो देखने के लिए ही नहीं बल्कि इस फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है।
यदि आप Jio Phone से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे थे, तब नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके इस फोन से पैसे कमा सकते है। यदि Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
1. Freelance Content Writing करके Jio Phone से पैसे कैसे कमाए
Phone चाहे Touch Screen वाला हो या फिर Keypad वाला, चाहे किसी भी तरीके का हो, उस Phone में लिखने की सुविधा जरूर होती है। ऐसे मे लिखने की सुविधा का उपयोग करके आप जियो फोन की मदद से पैसे कमा सकते है। Freelance Content Writing एक ऐसा कार्य है, जो कि Jio Phone में काम करने के लिए बेहद सरल कार्यो में से एक है।
Internet पर जितनी भी Website मौजूद है उनमें Publish करने के लिए Content का Demand बहुत अधिक है। और इन Content को लिखने के लिए Content Writer का Demand भी Day-To-Day बढ़ता ही जा रहा है। इसी अवसर का लाभ उठाकर आप भी Content Writing के कार्य में लग सकते हैं।
Freelance Content Writing करने के लिए आपको English आना आवश्यक नहीं है। आज के समय में Hindi Content का Demand भी Internet पर काफी अधिक है, और Hindi Content पढ़ने वाले लोग अधिक होने के कारण बहुत सारी Hindi Websites Internet पर मौजूद है। जिनके लिए आप हिंदी भाषा में ही Content लिखकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
Jio Phone में Content लिखने के लिए आपके पास अधिक कुछ होने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके पास Active Internet Connection है तो आप इस फोन के नोट ऐप पर ही अपना Content लिख सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं। तो मित्रो आपको जियो फोन से पैसे कैसे कमाए का यह तरीका कैसा लगा।
2. Online Games खेल कर Jio Phone से पैसे कमाए
बहुत सारी ऐसी Websites है जो आपको उनकी Site पर जाकर Game खेलने के लिए पैसे देते हैं। इन Games से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरीके के Apps को Download नहीं करना पड़ेगा। यह सारे Web Game होते हैं, जिनको आप अपने Jio Phone के Browser पर ही खेल सकते हैं।
ऐसे ही कुछ Online गेम खेल कर पैसे कमाने वाली Website के Links हम नीचे दे रहे हैं। जहां पर जाकर आप अपना अकाउंट बना कर Game खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं और साथ ही अपने Paytm या Bank Account पर Payment ले सकते हैं।
- Dream11.Com
- Paytm First Games
- Pokerbaazi.Com
- Rummy Circle
- Twin
- Gamezop
ऊपर हमने जितने भी वेबसाइट के Link दिये है, उन पर आपको Spin, Dice जैसे काफी सारे Games को खेलने के लिए पैसे दिये जाते है, और आप इस तरीके के जरिए इस फोन से अच्छा पैसे भी कमा सकते है।
3. YouTube Channel बनाकर Jio Phone से पैसे कमाए
Online पैसे कमाने के लिए YouTube एक बहुत ही अच्छा और प्रसिद्ध साधन है। यहां पर आप अपने बनाए हुए Videos को Upload करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके Channel पर एक बार YouTube Monetization Criteria अर्थात 10 हजार घंटे Watch Time और 1 हजार Subscribe पूरे हो जाते हैं तो आपके YouTube Videos पर YouTube की तरफ से Ads दिखाए जाते हैं, जिससे आपको अपने AdSense Account में पैसे मिलते है।
YouTube पर Jio Phone के Camera से आप Video बना सकते हैं। यह किसी भी तरीके का Video हो सकता है। आप चाहे तो किसी वस्तु का Tutorial दे सकते है, Acting Video बना सकते हैं, या फिर कुछ Educational Content बनाकर भी अपने YouTube Channel में Upload कर सकते हैं।
4. Jio Chat App को Refer करके पैसे कमाए
Jio Chat App सबसे सरल तरीका है जिसकी सहायता से आप अपने Jio Phone से पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में जाकर Jio Chat App को Download करके Install कर लेना है।
तत्पश्चात् आपको अपने Jio Number की सहायता से इस ऐप पर Account बना लेना है। यहाँ इस Jio Chat App में आपको अपना एक Refer Link मिलता है। आप इस Link को अपने मित्रो के साथ और अपने Social Media Account पर Share जरूर करें।
जब भी आपके Share किए गए Link से कोई भी Jio Chat App को Install करता है तो इसके बदलें में आपको पैसे मिलेगे। इससे आपको तब तक पैसे मिलते रहेंगे जब तक आपके Refer Link से कोई न कोई Jio Chat App Install करता रहता है।
यदि आपके पास जियो फोन है तो आपको Jio Chat App रेफर करके पैसे जरूर कमाने चाहिए। अब तो आप समझ गए होंगे की जियो फोन से पैसे कैसे कमाए जाते है।
5. Jio Phone की सहायता से Facebook से पैसे कैसे कमाए
क्या आप जानते है कि Facebook से भी पैसे कमाएँ जा सकते हैं? क्योंकि Jio Phone में Facebook चलता है तो आपको बता दें कि आप भी Facebook से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए Facebook के जरिए Jio Phone से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।
अपना Facebook Page बनाकर वहां पर Content जैसे की Photos, Videos या फिर कोई News डाल कर भी अपने Facebook Page को बड़ा कर सकते हैं। यदि आपके Facebook Page पर अच्छा खासा Audience आ जाता है, तो आपको अपने Page पर Paid Promotion से अच्छा पैसे मिलते हैं।
6. Memes बनाकर पैसा कैसे कमाए
आज के वक्त में लोगों में Memes बेहद प्रसिद्ध है, क्या आप जानते है की आप Memes बना कर पैसे भी कमा सकते है, हां बिलकुल आज ऐसे कई लोग है जो महीने के हजारों पैसे Memes से कमाते है।
वैसे तो इस फोन में Photo Editing करने के लिए कोई ऐप नहीं है, परंतु आपको Google पर Search करने पर बहुत सारे Online Photo Editor मिल जाएंगे।
इसके अतिरिक्त कुछ साइट पर आपको Memes बनाने के कई सारे Tools भी मिलेंगे। इन Online Photo Editor Meme बनाने के Tools को इस्तेमाल करके आप आसानी से Memes बना सकते हैं।
Meme बनाने के पश्चात् आपको इन्हें Instagram, Facebook जैसे Social Media Platforms पर डाल कर उसे आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
7. Survey से पैसा कमाए
Survey Online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा रास्ता है, बहुत सारी ऐसी ही Website उपलब्ध है। जहां पर आप जाकर इनके तरफ से आने वाले Survey पर कुछ सरल से सवालो के जवाब देकर उससे काफी अच्छा पैसे कमाने का अवसर पा सकते हैं।
हालांकि इन सारी वेबसाइट पर Survey करने के आपको बहुत अधिक पैसे नहीं दिए जाते है, परंतु आप इससे अच्छे खासे Amount में पैसे कमा सकते हैं और अपने Bank Account में उसका Payment ले सकते हैं।
ऐसे कुछ Survey से पैसे कमाने वाली Website की List हमने नीचे दे रखी हैं। आप इन Sites पर अपना Account बनाकर कार्य शुरू कर सकते हैं –
- Swagbucks
- Survey Junkie
- Mypoints
- Brandedsurveys
- Inboxdollars.Com
8. Online Reselling करके Jio Phone से पैसे कैसे कमाए
पैसे कमाने के लिए Reselling एक अच्छा तरीका है, लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके महीने में हजारों या लाखों पैसों में भी कमाई करते हैं। इस Reselling के कार्य को आप जियो फोन से भी शुरू कर सकते हैं।
यदि आपको Reselling के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दें, यह कार्य करने के लिए कई सारी Website उपलब्ध हैं। इन Website से आपको Products Select करके उन Products को अपने Favourite दाम पर बेचकर उस Profit को आप स्वय रख सकते हैं।
मान लीजिए कि एक Reselling Website पर आपको कोई Product ₹100 में मिल रहा है, अब आप उस Product के Link और तस्वीरों को दूसरे लोगों के साथ Share करके उनको वह Product ₹120 में बेचकर अपना खुद का ₹20 का लाभ रख सकते हैं।
Reselling करने के लिए आपको स्वयम् के पैसे से कोई Product खरीद के अपने घर में रखना नहीं पड़ता, आपको बस अपनी Id से उनके Address पर Order भेज देना है। जब वह लोग Product को Receive करेंगे और Payment करेंगे उसके बाद Reselling Company के तरफ से आपको आपके लाभ का Amount दे दिया जाता हैं।
Online Products Reselling करने के लिए India में कुछ Popular Company मौजूद है, जिनकी List हमने नीचे दे रखी हैं –
- Meesho
- Glowroad
- Shop 101
9. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Amazon, Flipkart जैसे Shopping Platform आपको उनके Product को Sell करने के लिए कुछ Commission देते हैं।
जब कोई व्यक्ति आपके Link से Product खरीद करता है तो उस Product की कीमत पर निर्भर करके आपको Commission मिलता है। इसे ही Affiliate Marketing का काम कहा जाता है।
Affiliate Marketing Multilevel Marketing से जुड़ा है। यहां पर कार्य करने के लिए आपको किसी भी तरह के पैसे अपने खुद के जेब से देने नहीं पड़ते है।
आप अपना Amazon जैसे Website पर Affiliate Account बनाकर वहां से Product के Link को Copy करके उन लोगों में Share कर सकते हैं।
मान लीजिए किसी Product का मूल्य ₹100 है और उस Product पर आपको 5% का Commission मिल रहा है, तो जब आपके Share किए गए Link से कोई व्यक्ति इस Product को खरीदेगा । तो आपको ₹5 मिलेंगे।
10. URL Shortener से पैसे कैसे कमाए
हमने हमेशा लोगों को किसी ना किसी Video या अन्य किसी चीज का Link Share करते रहते देखा हैं। कैसा होगा यदि इन Link को Share करके ही आप पैसे कमा पाए? जी हां, ऐसे भी पैसे कमाये जा सकते है।
बहुत सारी ऐसी Website उपलब्ध हैं। जहां पर जाकर आप अपने बड़े Link को डालकर उसका एक Short Form बना सकते हैं। और बाद में जब आप उसके Link को Share करेंगे और लोग उस Link पर Visit करेंगे तो Link Shortner Website के तरफ से आपको हर Visit के ऊपर पैसे दिये जायेंगे।
तो यह काम भी आप अपने Jio Phone में कर सकते हैं। इन Websites पर काम करके आप प्रतिदिन के 100 से 200 रूपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
11. Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
Jio Phone में जब से Whatsapp इस्तेमाल करने का Feature दिया गया है, तब से इस Phone की सहायता से काम करके पैसे कमाने का Scope और बढ़ गया है।
Affiliate Website के Link को Copy करके आप Whatsapp पर लोगों को Share कर सकते है। जिसके वजह से आप Jio Phone का Whatsapp इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। आप इसके लिए अलग-अलग Whatsapp Group बनाकर और Join होकर वहां पर Link को Share कर सकते हैं।
Jio Phone से पैसे कमाने मे समस्याएं
क्योंकि यह फोन एक Android Phone नहीं है तो इस Phone में कार्य करने के कार्यो में बहुत सारे Limitations रहते हैं। इन्हीं Limitations के कारणों से एक Android Phone के जैसा आसानी से जियो फोन के सहायता से पैसे कमाया नही जा सकता है।
यह फोन KaiOS Operating System में काम करता है, परंतु जितने भी पैसे कमाने वाले ऐप मौजूद हैं उनमें से अधिकतर Android या iPHONE के लिए बने होते हैं। ऐसे में इस फोन पर Android App Install करने मे आसानी ना रहने के कारण कई सारे पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाना Possible नहीं हो पाता है और इस फोन में काम करने के लिए अधिकतर समय Jio Phone के Browser का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त, Android Mobile के मुकाबले Jio Phone में छोटी Screen रहने के कारण काम करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसके अतिरिक्त क्योंकि यह एक Touch Screen Phone नहीं है, तो उसको इस्तेमाल करने के लिए आपको Keypad का इस्तेमाल करना पड़ता है जोकि बेहद समस्यात्मक है।
Jio Phone से कितने पैसे कमाये जा सकते है?
हम यहां पर ये बिल्कुल नहीं कहेंगे कि आप Jio Phone का इस्तेमाल करके महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं। परंतु Jio Phone में कमाई करने के जितने भी रास्ते हैं। उनका इस्तेमाल करके आप यदि चाहे तो महीने में 10 हजार से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।
परंतु आपको इस बात का जरूर ख्याल रखना है कि जब भी आप Jio Phone से पैसे कमाने जा रहे हैं। तो आपको Hard Work करना पड़ेगा पैसे कमाने के लिए। बिना Hard Work किए आप Jio Phone से अच्छे Amount में पैसे नहीं कमा पाएंगे। आज के Article को पढ़ने के पश्चात आप Jio Phone से पैसे कैसे कमाये इसके बारे में परिचित होकर अच्छी कमाई कर पाएंगे।
Jio Phone में Android Phone के मुकाबले ये सारे Limitations रहने के कारण Jio Phone में Android Phone के मुकाबले में पैसे कमाना बेहद मुश्किल काम है। और आपके पास पैसे कमाने के Option भी बहुत कम रह जाते हैं।
परंतु Jio Phone में आपको जो Features देखने को मिलते हैं। महीने में अच्छे खासे अमाउंट पर पैसा कमाने के लिए ये काफी है। नीचे हमने Jio Phone से पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतर तरीके बताए हैं जिनका उपयोग करके और थोड़ी-सी मेहनत करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए देख लेते हैं। कुछ Jio Phone से पैसे कमाने के तरीके:
Jio Phone के Features
- Jio Phone भले ही दिखने Keypad Mobile जैसा लगता हैं, लेकिन फिर भी ये Phone Voice Command को Support करता है।
- Jio Phone में आपको FM Radio, Bluetooth Connectivity के साथ एक क्वाड-बैंड जीएसएम भी देखने को मिलता है।
- और तो और Jio Phone का खुदका App Store हैं।
- Jio Phone में आपको Whatsapp, Facebook और YouTube जैसे सोशल मीडिया Platform भी देखने को मिलते हैं।
- Jio Phone से आप Video Calling भी कर सकते हैं।
Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye (F.A.Q)
जिओ एक कीपैड फोन है, लेकिन फिर भी इसमें 4G इंटरनेट को इस्तेमाल करने वाले फिचर्स दिए गए हैं। यह एक ऐसा भारतीय एकमात्र कीपैड फोन है जिसमें आप App को इंस्टॉल कर सकते है, और इस्तेमाल कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने अब तक जाना कि Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए अब हम जिओ फोन से संबंधित कुछ FAQs पर चर्चा करते हैं।
प्रश्न 1.क्या Jio Phone से पैसे कमाए जा सकते है?
Ans. जी हाँ आप Jio Phone की सहायता से पैसे कमा सकते है। लेकिन Jio Phone की Screen काफी अधिक छोटी होती है। इस वजह से आपको Jio Phone में पैसे कमाने में थोड़ी समस्याओं का सामना जरूर करना पड़ सकता है।
प्रश्न 2. Jio Phone से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
Ans. आप Jio Phone की सहायता से प्रतिदिन 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक कमा सकते है। इसके लिए आपको हमारे जरिये ऊपर बताए गए उपायों की सहायता से पैसे कमाने की आवश्यकता होगी।
प्रश्न 3. Jio Phone पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा उपाय कौनसा है?
Ans. Jio Phone पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा उपाय मुझे Jio Chat App को Refer करके पैसे कमाने वाला तरीका लगता है। इस तरीके में आपको अधिक मेहनत नहीं करनी होती है। इसके अतिरिक्त भी Jio Phone से पैसे कमाने के और भी सरल- सरल उपाय है।
Conclusion: जियो फोन से पैसे कैसे कमाए 2023
ऊपर हमने Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye के विषय मे जितनी जरूरी जानकारी होनी चाहिए सब दे रखी है। यदि आप अपने जियो फोन का इस्तेमाल करके Online पैसे कमाने चाहते है तो आप ऊपर बताए गए सभी तरीके को इस्तेमाल कर सकते है।
यहां पर जितने भी उपाय बताए हुए हैं, उन उपायों का उपयोग करके जियो फोन जैसे फोन से पैसे कमाना एकदम सरल काम तो नही है, परंतु आप चाहे तो अच्छी मेहनत करके इससे भी पैसे कमा सकते है।
आपको ये बात अपने Mind में जरूर रखनी है की आप एक ही दिन में इन उपायों का उपयोग करके पैसे नहीं कमा सकते है। इसके लिए आपको थोड़ा Time जरूर लगेगा। लेकिन यदि आप सही तरीके से कार्य करते है तो आप जरूर जियो फोन से पैसे कमा पाएंगे।