अगर आप गूगल के द्वारा ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है तो आप सही लेख पर आए है। क्यों की इस लेख में आज गूगल से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी में जानकारी देने वाला हूँ।
आज के Digital जमाने में शायद ही ऐसा कोई इंटरनेट यूजर होगा जो Google Search Engine के बारे में नहीं जानता हो आज छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई जानता है कि Google एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट हैं जिन्हें हम अपनी प्रतिदिन की लाइफ में इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो Google आपको तमाम तरह की सुविधाएं देता है वह Google आपको पैसे कमाने के मौके भी देता है Google बहुत पहले से पैसे कमाने के मौके देता आ रहा है लेकिन लोग उस पर भरोसा नहीं करते थे।
आज के इस लेख में हम आपको Google से पैसे कैसे कमाए 2023 के बारे में जानकारी देंगे इसके साथ साथ हम आपको Google की History और पैसे कमाने के तरीकों के बारे में भी बताएंगे।
आइए अब Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 मे!
इसे पढ़े:
गूगलक्या है – Google Se Kya Hota Hai
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है यह एक अमेरिकी मल्टीनैशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो इंटरनेट से जुड़ी विभिन्न सर्विस और प्रोडक्ट प्रदान करती है।
Google अमेरिका की 5 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है इसकी शुरुआत वर्ष 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने California की Stanford University में पीएचडी के अध्ययन के दौरान की थी।
Google आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सबसे पॉपुलर सर्च इंजन इसका पहला वर्जन 1996 में स्टैनफोर्ड वेबसाइट पर रिलीज हुआ था।
Google अब इतना बड़ा Brand बन चुका है की इसके मोबाइल फोन भी मार्केट में आने लगे है इसके अलावा यह इंटरनेट से जुड़ी सभी प्रकार की सेवा और प्रोडक्ट की Service भी देता है। उन सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके गूगल से पैसा कमाने का आसान तरीका बन जाता है।
हर दिन लगभग गूगल पर करोड़ों सवाल पूछे जाते है जिस मे से पैसे कैसे कमाए से जुड़े होते है जैसे: गूगल हमें पैसा चाहिए, गूगल मुझे पैसा चाहिए या गूगल मुझे पैसे चाहिए कैसे मिलेगा, गूगल मुझे पैसा दो, और गूगल मुझे पैसे की जरूरत है क्या तुम दे सकती हो? आदि।
ऐसे मे अगर आप भी गूगल मुझे पैसा चाहिए कैसे मिलेगा जानकारी ढूंढ रहे है इसका मतलब आप गूगल से पैसा कमाना चाहते है। गूगल से पैसे कैसे कमाते हैं हम आगे अच्छी तरह चर्चा करेंगे अभी गूगल हिस्ट्री के बारे मे थोड़ा बहुत जान लेते है।
Google की फुल फॉर्म क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google एक कंपनी का नाम है यह इसका पूरा नाम नहीं है Google का पूरा नाम Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth है।
Google को किसने विकसित किया
अमेरिका के कोलंबिया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पीएचडी के छात्र लैरी पेज और सर्गी ब्रिन 1995 में Google की नींव रखी थी वह चाहते थे कि वह एक ऐसी वेबसाइट बनाए जो इंटरनेट पर मौजूद सभी जानकारियों को सर्च कर सकें।
आपको बता दें कि Google पहला सर्च इंजन नहीं है Google से पहले भी Search Engine थे लेकिन उनमें वेबसाइट की जानकारी सही प्रकार से नहीं दी जाती थी।
इसी समस्या के समाधान के लिए लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने सोचा कि एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए, जो वेबसाइट पर मौजूद जानकारी को गुणवत्ता के अनुसार Rank करेगा या नंबर देगा।
इससे लोगों को सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी और वह इंटरनेट पर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकेगे।
2023 मे गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
अब कुछ महीने के बाद 2023 साल खत्म होने वाली है ऐसे अगर हम Google Se Paise Kamane Ke Tarike पर काम करते है तो 2023 मे जानकारी अच्छी कमाई कर सकते है।
इंटरनेट पर तुरंत पैसे कमाने का तरीका भी है लेकिन गूगल से कमाई कैसे करें सोच रहे है तो थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अच्छी कमाई होगी।
यह पर हमने Ghar Baithe Google Se Paise Kaise Kamaye 12 तरीकों के बारे मे अच्छी तरह चर्चा की है।
गूगल से कितना पैसा कमा सकते है?
आपकी जानकारी के लिए बात दु की गूगल से पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं है हम अनलिमिटेड पैसा अर्निंग कर सकते है। गूगल के सभी प्रोडक्ट से कुछ इस तरह अर्निंग कर सकते है:
गूगल पैसा कमाने का तरीका | कितनी कमाई होगी |
Blogger.com से | ब्लॉग बना कर अच्छी पोस्ट लिखे जीसे अनलिमिटेड कमाई होगी |
Youtube Channel | काम से काम प्रतिमाह $100 डॉलर |
Google Adsense | अनलिमिटेड अर्निंग (जीतने अच्छी ट्राफिक उतना अर्निंग) |
Google Adwords | शुरू मे थोड़ा इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई होगी |
Google Play Store | दिन के 300 – 500 रुपये तक |
Google Admob | पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं (Unlimited Earnings) |
Google Pay (TEZ) | प्रति रेफर रू.101 – 201 रुपये तक (अभी डाउनलोड करें) |
Google Task Mate | प्रतिदिन 200 -500 अर्निंग |
Google Map | अनलिमिटेड कमाओ |
Google Opinion Reward | काम से काम 100 रुपये तक की कमाई डेली |
Google Meet | Unlimited Earnings |
Google Classroom | घर बैठे पैसा कमाओ (Unlimited Earnings) |
Google Se Paise Kaise Kamaye 2023 – गूगल से पैसे कैसे कमाए 12 तरीके इस प्रकार है
आज के समय में पूरी दुनिया डिजिटल बन गई इंटरनेट लोगों की जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है बहुत सारे लोग इंटरनेट की मदद से ही लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
आज के समय में इंटरनेट Online Earning करने का बहुत अच्छा जरिया बन गया है Online Earning करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसके लिए आपको कुछ Process और तरीकों को स्टेप बाय स्टेप सीखना पड़ता है।
Online Earning में Google से पैसे कमाने की बहुत सारे रास्ते और तरीके है, जिनके बारे में हमने आपको एक एक करके नीचे अच्छे प्रकार बताया हैं।
1. Blog बनाकर पैसे कमाए
Google Blog Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो इसे पढ़े। वैसे तो Google से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन Blog बनाकर पैसे कमाना Google से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
Blog के बारे में बात करें तो यह एक Digital डायरी की तरह होता है जिसकी मदद से आप इंटरनेट के माध्यम से अपने ज्ञान, विचार, कौशल आदि को लिखित रूप में दुनिया तक पहुंचा सकते हैं।
Blog बनाने के लिए आप चाहे तो WordPress.Org या फिर Google के फ्री प्रोडक्ट Blogger.com पर Blog बना सकते हैं।
Blog बनाने के लिए पहले आपको एक Niche चुननी पड़ती है, Niche बेसिकली एक कैटेगरी होती है जिससे संबंधित आप आर्टिकल लिखते हैं Niche चुनने के बाद आपको कीवर्ड रिसर्च करना आना चाहिए।
इसके बाद आपको अपने कीवर्ड के अनुसार एक अच्छा सा SEO Optimized आर्टिकल लिखना होता है और अपने ब्लॉग पर अपलोड करना होगा।
जीतने अच्छी क्वालिटी आर्टिकल ब्लॉग पर उतने जल्दी गूगल मे रैंक करेगा और ब्लॉग पर ट्राफिक आएगा जीसे हमारी कमाई होगी। आइए पर जानते है गूगल ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते है? स्टेप्स:
Google Blog Se Paise Kaise Kamaye Step-By-Step:
- सबसे पहले Blogger.Com पर अपनी ईमेल आईडी से अकाउंट बनाएं और एक Blog बनाएं। यह पर फ्री मे ब्लॉग बना सकते है जिसमे डोमेन तथा होस्टिंग खरीदने की कोई जरूरत नहीं।
- यदि आप प्रोफेशनल लेवल से ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो डोमेन तथा वेब होस्टिंग लेना चाहिए।
- फिर अपने Blog के लिए एक हाई लेवल डोमेन (.In/.Org/.Net/.Com) खरीदें। New Domain Register करने के लिए Namecheap/Godaddy से ले सकते है।
- अब आप Blog के लिए एक अच्छी Seo Friendly Theme का चयन करें।
- अब आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करें ताकि यूजर एक्सपीरियंस अच्छा हो।
- आर्टिकल लिखें और उसे पब्लिश कर दें।
- अपने आर्टिकल को Google में Rank कराने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करें।
- अपनी आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
- Google AdSense के लिए सही तरह की वेबसाइट बनाएं।
- जब आपके ब्लॉग पर Google की Requirements पूरी हो जाए तब आप Google Adsense का अप्रूवल ले।
- अपने ब्लॉग पर Google की Ads लगाएं और फिर Google की मदद से पैसे कमाना शुरू करें।
2. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाए
यूट्यूब के बारे में बात करें तो यह Google का ही एक फ्री प्रोडक्ट है जहां पर आप किसी भी कैटेगरी की वीडियो देख सकते हैं क्योंकि आज के समय में इंटरनेट बहुत सस्ता है इसलिए लोग वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
बहुत सारे लोग यूट्यूब पर अपने चैनल के माध्यम से अपना टैलेंट लोगों को दिखा कर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना Google से पैसे कमाने का बहुत शानदार और प्रभावी तरीका है।
Youtube Per Paise Kamane Ka Tarika 2023:
- सबसे पहले Youtube.Com पर जाएं और ईमेल आईडी की सहायता से साइन इन करें।
- अब आप एक यूट्यूब चैनल बनाएं।
- अपनी Niche या कैटेगरी को पहचाने आपको पता होना चाहिए कि आप अपने Channel पर किस प्रकार की वीडियो अपलोड करेंगे।
- अपने चैनल का एक अच्छा और यूनिक नाम चुने।
- अपने चैनल के लिए चैनल से मिलता-जुलता एक प्रोफेशनल Logo बनाएं।
- मोबाइल फोन या फिर कैमरा की मदद से वीडियो बनाए और उसे यूट्यूब पर अपलोड करें।
- अपनी वीडियो के टाइटल में Custom Thumbnail इस्तेमाल करें।
- Youtube Video के Title, Description और Keywords पर ध्यान दें।
- अपनी वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
- नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें और 1000 सब्सक्राइबर्स व 4000 घंटे का वॉच टाइम की आवश्यकता को पूरा करें।
- अब आप Google Adsense से अपने यूट्यूब चैनल को जोड़ सकते हैं।
- अपने चैनल पर Google के विज्ञापन लगा कर Google से कमाई शुरू कर सकते हैं।
3. Google Adsense से पैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं सोच रहे है तो आप गूगल अड़सेंस से कमाई कर सकते है। Google Adsense Google का एक ऐसा प्रोडक्ट है जो Google की Ads को प्रदर्शित करने वालों तथा Google की Ads को देने वालों को आपस में जोड़ता है।
अगर आप Content Creator हैं जो वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के माध्यम से कंटेंट बनाते हैं, तो आप अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट को Google Adsense से जोड़कर पैसे कमा सकते हैं।
गूगल एड्स से पैसे कैसे कमाए (Google Ads Se Paise Kaise Kamaye In Hindi)
- सबसे पहले Google Adsense की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड कर कर Google अकाउंट की मदद से अपना अकाउंट बनाएं।
- अब आप जिस भी प्रकार से कंटेंट क्रिएट करते हैं ब्लॉग या वेबसाइट, उस पर Google Adsense अप्रूवल ले।
- अब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense की Ads दिखाई देनी शुरू हो जाएंगी।
- जब आपके Google Adsense के अकाउंट में $100 पूरे हो जाते हैं तब आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
4. Google Adwords से पैसे कमाए
अगर आप Google Adwords Se Paise Kaise Kamaye सर्च कर रहे है तो यह बेस्ट तरीक़ा है। यह Google के द्वारा लांच किया गया एक ऐसा प्रोडक्ट है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार करा सकते हैं Paid Advertisement के जरिए।
अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आप Google या यूट्यूब पर विज्ञापन चलवा सकते हैं Google Adwords के द्वारा आप बहुत ही सीमित बजट में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि Google Adwords से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में इसमें कुछ पैसे निवेश करने पड़ते हैं।
Google Adwords से पैसे कमाने के लिए Steps:
- Google Adwords की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अपने जीमेल अकाउंट या Google अकाउंट की मदद से यहां पर अपना एक अलग अकाउंट बनाए।
- अपने प्रोडक्ट से मिलती-जुलती हुए Keywords को तलाश करें।
- उसके बाद तलाश किए गए कीवर्ड्स पर विज्ञापन चलाएं।
- विज्ञापन से आपके प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग बढ़ेगी जिससे आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
5. Google Play Store से पैसे कमाए
Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पढ़े। जब कभी भी आप किसी स्मार्टफोन को देखते हैं तो उसमें आप विभिन्न प्रकार के अलग-अलग Mobile Application देखते हैं।
विभिन्न प्रकार के ऐप्स स्मार्टफोन का अभिन्न अंग है बिना एप्लीकेशन कि आप किसी भी स्मार्टफोन में टास्क पूरे नहीं कर पाते है।
इस तरह के अलग-अलग एप्लीकेशन को आप Google के प्रोडक्ट Google Play Store से डाउनलोड करते हैं अगर आप एक App Developer है, तो आपके पास Google Play Store से पैसे कमाने का मौका है।
अपना खुदक मोबाईल एप बनाने से पहले मोबाईल ऐप कैसे बनाए पूरी प्रोसेस जानना होगा यानि Android Studio के बारे मे सीखना होगा जीसे Android App Develope होते है। आइए अब Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye पूरी स्टेप्स जानते है।
गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए Steps:
- एक अच्छी सी Unique, Trending एप्लीकेशन बनाएं जो यूजर की मदद कर सके।
- एप्लीकेशन का डिजाइन, मेनू, थीम आदि यूजर फ्रेंडली रखें।
- एप्लीकेशन में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स Add करें ताकि लोगों की मदद हो सके।
- App तैयार करने के बाद उसे Google Play Store पर Publish करें।
- अब आप अपने एप्लीकेशन पर Google Admob के Ads लगाकर मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
- ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने एप्लीकेशन में कुछ Paid फीचर्स भी Add कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे डाउनलोड करें आप Google Ads के मदद से भी ऐप का प्रमोशन कर सकते हैं।
- जितनी ज्यादा लोग एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
6. Google Admob से पैसे कमाए
अगर आपके पास एक एंड्राइड एप्लीकेशन है तभी आप Google के इस प्रोडक्ट की मदद से पैसे कमा सकते हैं आप संबंधित एप्लीकेशन में Google Admob के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन रखते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Google एडमॉब से पैसे कमा सकते हैं।
Google App Se Paise Kaise Kamaye Steps
- सबसे पहले Google एडमॉब की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर अपना अकाउंट बनाएं।
- अब आप अपनी एप्लीकेशन को Google एडमॉब से अप्रूव कराएं।
- अप्रूवल मिलने के बाद अब आपको एप्लीकेशन के लिए एडमॉब अकाउंट में जाकर अलग-अलग Ads Unit बनानी है।
- अब आपको उन सभी Ads Units को अपने एप्लीकेशन पर Add करना है।
- इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन को Google Play Store पर पब्लिश करना है।
- जब भी कोई यूजर Google Play Store से आपकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा, तो आपको एप्लीकेशन पर लगाई गई Ads के पैसे मिलेंगे।
- ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा Promote करें।
7. Google Pay (TEZ) से पैसे कमाए
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye काफ़ी लोग जानना चाहते थे तो उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। Google Pay की मदद से भी बहुत ही आसानी से Google से पैसे कमाए जा सकते हैं Google Pay की बात करें तो यह एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन है जहां पर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी रिचार्ज, टिकट बुकिंग, लेन-देन, मनी ट्रांसफर आदि कर सकते हैं।
इस फ्री मे पैसा कमाने वाला ऐप की मदद से आप किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस करा सकते हैं, स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं और गोल्ड की खरीद बिक्री कर सकते हैं।
Free Me Paisa Kamane Wala App यानि Google Pay की मदद से आप Google Adwords, Adsense, और Admob जीतना पैसा तो नहीं कमा सकते लेकिन आप यहां से इतना पैसा जरूर कमा सकते हैं जिससे आपका खर्चा निकल जाए।
मजे की बात यह है कि Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी स्किल की आवश्यकता नहीं है आप यहां पर सिंपल ऑनलाइन पेमेंट करके और रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
Google Pay से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले Google Pay एप्लीकेशन को Google Play Store से डाउनलोड करें।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर Google अकाउंट और ओटीपी की मदद से ऐप में अपना अकाउंट बनाना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट या डेबिट कार्ड एप्लीकेशन में जोड़ने हैं।
- अब आपका इस पैसे कमाने वाला ऐप ऑनलाइन पेमेंट या लेनदेन के लिए तैयार हो जाएगा।
- पैसे कमाने के लिए आप ऐप की मदद से Online Transaction करें Transaction करने पर आपको Rewards मिलते हैं।
- इन Rewards में Cash Back होता है।
- इसके अलावा आप ज्यादा पैसा कमाने के लिए Refer And Earn वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपने या दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर्स को ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं यह एक प्रति रेफर पर ₹201 प्रदान करता है।
8. Google Task Mate से पैसे कमाए
Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने के लिए आप इसे पढ़ सकते है।
Google Task Mate, एक Survey Karke Paise Kamane Wala App है और इसे Google के द्वारा विकसित किया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप छोटे-छोटे Task पूरे करके पैसे कमा सकते हैं और उन्हें सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google Task Mate प्लेटफार्म में आपको बहुत ही आसान से टास्क जैसे सर्वे पूरा करना, ट्रांसलेशन करना फोटो अपलोड करना, अपनी राय देना आदि पूरे करने होते हैं। इस तरह के आसान से टास्क को पूरा करके आप Google Task Mate से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए Steps:
- सबसे पहले Google Play Store में जाकर वहां पर Task Mate App लिखकर सर्च करें और एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- अब आप जीमेल अकाउंट के द्वारा एप्लीकेशन में साइन इन करें।
- जैसी आप साइन इन कर लेते हैं आपके सामने इस एप्लीकेशन पर दो विकल्प आते हैं Sitting Work और Field Work।
- अगर आप Sitting Work को चुनते हैं तो आपको ट्रांसलेशन तथा अन्य इसी प्रकार के काम करने होंगे जिन्हें आप बैठकर कर सकते हैं।
- अगर आप Field Work को चुनते हैं तो आपको बाहर जाकर किसी फोटो को क्लिक करके अपलोड करना होता है।
- आप किसी भी प्रकार के काम को अपने अनुसार चुन सकते हैं और उससे संबंधित Tasks को सफलतापूर्वक पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
- कमाए हुए पैसों को आप सीधे बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।
9. Google Map से पैसे कमाए
Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi कि इस पोस्ट में अगला तरीका है Google मैप की मदद से पैसे कमाना!
Google Map के बारे में बात करें तो यह एक वेब आधारित सर्विस है जिससे यूजर को पूरी दुनिया के भौगोलिक क्षेत्र के बारे में जानकारी मिलती है।
Google Map की मदद से आप किसी अनजान जगह शहर या स्थान पर बिना भटके हुए बहुत ही आसानी से रास्ते खोज सकते हैं Map की इन सुविधाओं के अलावा Google मैप आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है।
आइए अब Google Se Paise Kaise Kamaye Jaate Hain जानते है।
गूगल मॅप से पैसे कमाने के लिए (Google Map Se Paise Kaise Kamaye 2023) Steps:
- वैसे तो Google मैप एप्लीकेशन मोबाइल में By Default आता है अगर नहीं है तो इसे Play Store से डाउनलोड करें।
- इसके बाद Google मैप एप्लीकेशन में जीमेल आईडी से अकाउंट बना लीजिए।
- इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में Local Guide को ज्वाइन करना है।
- जब आप Google मैप एप पर लोकल गाइड बन जाते हैं तो आप जिन भी स्थानों पर घूमने जाते हैं जैसे होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, कॉलेज, ऐतिहासिक स्थान को अपने अनुभव के हिसाब से रेटिंग देकर पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं।
- इन सबके अलावा आप अपने बिजनेस या सेवा को Google Map App में Add कर के अपने Customers की संख्या में बढ़ोतरी करके पैसे कमा सकते हैं।
10. Google Opinion Reward से पैसे कमाए
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए आप इस भाग को पढ़ कर पैसे कमा सकते है।
Google Opinion Rewards Google के द्वारा विकसित एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप Survey पूरे करके कैसे पैसे कमा सकते हैं।
इस घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2023 पर आप सर्वे पूरे करने के साथ-साथ अन्य छोटे टास्क जैसे अपनी राय देना, किसी प्रोडक्ट या सर्विस का फीडबैक देना आदि भी पूरे कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards के बारे में ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप यहां पर कमाए हुए पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते उन पैसों से आप Google Play Store की Paid App, E-Book या Movie खरीद सकते हैं।
Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले Google Play Store से Google Opinion Rewards एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- इसके बाद आप अपनी जीमेल आईडी के द्वारा Google Opinion Rewards एप्लीकेशन में साइन इन करें।
- ध्यान रहे आपको एप्लीकेशन में साइन इन करते समय वही आईडी इस्तेमाल करनी है जो आपकी Google Play Store पर लगी हुई है।
- अब आप इस ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप के होम पेज पर आपको बहुत सारे Survey दिखाई देंगे।
- इन सभी सर्वे को पूरे करके आप Google Opinion Rewards एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।
11. Google Meet से पैसे कमाए
Google Meet Google के द्वारा बनाई गई वीडियो कन्फेक्शन सर्विस है जिस पर एक साथ 250 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
बहुत सारे लोग Google Meet के द्वारा Video Calling के माध्यम से लाइव वर्कशॉप देकर, Paid Training देकर, और ऑनलाइन कोचिंग आदि देकर पैसे कमा रहे हैं।
आप भी इन सभी तरीकों को फॉलो करके Google मीट की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं Google Meet से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी खासी संख्या में ऑडियंस होनी चाहिए क्योंकि बिना ऑडियंस के आप लाइव वर्कशॉप या कोचिंग नहीं दे पाएंगे।
Google Meet से पैसे कमाने के लिए Steps
- सबसे पहले Google मीट एप्लीकेशन डाउनलोड करें और Google अकाउंट की मदद से Account बनाएं।
- इसके बाद आपको New Meeting वाले बटन पर क्लिक करना है और एक मीटिंग बना लेनी है।
- आप जिन भी लोगों को अपनी Meeting में Invite करना चाहते हैं उन्हें अपने द्वारा क्रिएट की गई मीटिंग की लिंक शेयर करें।
- इसके बाद आप ऑनलाइन क्लास देकर, ट्रेनिंग देकर और लाइव वर्कशॉप करके Google मीट से पैसे कमा सकते हैं।
12. Google Classroom से पैसे कमाए
Google Se Paise Kaise Kamaye के लिए यह तरीक़ा बेस्ट है। Google Classroom Google के द्वारा बनाई गई एक वेब आधारित सर्विस है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन क्लास देकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं साथ ही साथ उन्हें होमवर्क भी दे सकते हैं।
Google Classroom कोरोना काल के बाद से ज्यादा लोकप्रिय हुआ है क्योंकि कोरोना के बाद पढ़ाई संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए Google Classroom एप्लीकेशन बहुत बेहतरीन है आप यहां पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन ट्यूशन देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Google Classroom से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ संख्या में स्टूडेंट्स होने चाहिए जिन्हें आप ऑनलाइन क्लास देकर या ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते हैं।
Classroom Google Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain Steps:
- सबसे पहले Google Classroom App को डाउनलोड करें।
- फिर अपने Google अकाउंट के द्वारा इस एप्लीकेशन में साइन इन करें।
- अब आप एक Class Create करेंगे और जिन भी बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें उस क्लास में Invite करेंगे।
- अब आप वहां पर बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं, ऑनलाइन क्लास दे सकते हैं।
- जिन भी स्टूडेंट्स को आप पढ़ाते हैं वह आपको फीस देंगे जिससे आपकी Google Classroom से कमाई होगी।
संबंधित प्रश्न – गूगल से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी
u003cstrongu003e1. ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?u003c/strongu003e
आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ₹1000 रोजाना कमा सकते हैं। ऑफलाइन तरीकों में ₹1000 कमाने के लिए आप स्कूल टीचर बन सकते हैं, ट्यूशन टीचर बन सकते हैं और डिलीवरी बॉय बन सकते हैं। ऑनलाइन तरीकों में आप Blogging से, Youtube से और Freelancing से ₹1000 रोज कमा सकते हैं।
u003cstrongu003e2. क्या Google से पैसा कमा सकते हैं?u003c/strongu003e
जी हां Google से निश्चित तौर पर पैसा कमाया जा सकता है इस आर्टिकल में हमने Google से पैसे कमाने के जितने भी तरीकों के बारे में बताया है आप उन्हें Follow करके Google से पैसे कमा सकते हैं।
u003cstrongu003e3. Google से कितना पैसा कमाया जा सकता है?u003c/strongu003e
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप Google से पैसे कमाने का कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं अगर आप Google से पैसे कमाने के लिए Blogging, Youtube, Adsense जैसे तरीके इस्तेमाल करते हैं तो आप यहां से लाखों रुपए कमा सकते हैं। u003cbru003eu003cbru003eवहीं अगर आप Google Task Mate, Opinion Rewards, Meet जैसे तरीके इस्तेमाल करते हैं तो आप सीमित पैसे ही कमा पाते है।
u003cstrongu003e4. Google Play Store से पैसे कैसे कमाए?u003c/strongu003e
Google Play Store से पैसे कमाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन बनानी होगी जिसे आप Play Store पर अपलोड करके और फिर Google एडमॉब के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
u003cstrongu003e5. ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं?u003c/strongu003e
क्योंकि इस समय ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंपटीशन काफी बढ़ गया है तो ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बना कर पैसा कमाना संभव नहीं है। अगर आप ब्लॉगिंग से ही पैसा कमाना चाहते हैं तो आप वर्डप्रेस पर एक अच्छी होस्टिंग और डोमेन खरीद कर Blog बना सकते हैं।
6. गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
गूगल से पैसा कमाना चाहते है तो इसे फॉलो करे:u003cbru003e1. Blog बनाकर पैसे कमाएu003cbru003e2. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाएu003cbru003e3. Google Adsense से पैसे कमाएu003cbru003e4. Google Adwords से पैसे कमाएu003cbru003e5. Google Play Store से पैसे कमाएu003cbru003e6. Google Admob से पैसे कमाएu003cbru003e7. Google Pay (TEZ) से पैसे कमाएu003cbru003e8. Google Task Mate से पैसे कमाएu003cbru003e9. Google Map से पैसे कमाएu003cbru003e10. Google Opinion Reward से पैसे कमाएu003cbru003e11. Google Meet से पैसे कमाएu003cbru003e12. Google Classroom से पैसे कमाए
सारांश – Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023
क्योंकि इस समय हर कोई Google को इस्तेमाल करके Google से पैसे कमा रहा है इसलिए Google से पैसे कमाना आसान नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए गए 12 तरीकों को सही से धैर्य पूर्वक फॉलो करते हैं तो आप यहां से निश्चित रूप से Google से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप समझते हैं कि Google Se Paise Kaise Kamaye (गूगल से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी) कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको फायदा हुआ है तो उन लोगों तक इस पोस्ट को जरूर पहुंचाएं जो Google से पैसा कमाना चाहते हैं।