Farah Khan : फराह खान करेगी सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस को होस्ट

Farah khan bigg boss 16 : सलमान खान का टीवी शो बिग बॉस को सलमान खान शुक्रवार को स्वयं पोस्ट करते हैं। लेकिन इस बार आपको बिग बॉस ईटीवी शो को होस्ट करते हुए फराह खान नजर आने वाली है।

farah khan bigg boss 16
farah khan bigg boss 16

बिग बॉस टीवी शो में हर शुक्रवार को सलमान खान आते हैं और सलमान खान का यूजर्स को इंतजार रहता है। बिग बॉस 16 को शुक्रवार को सलमान खान नहीं बल्कि साजिद खान की बहन फराह खान होस्ट करने वाली है।

बिग बॉस सीजन 16 का आने वाला एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें साजिद खान की बहन फराह खान प्रियंका चौधरी और टीना दत्ता को करते फटकारते हुए नजर आ रही है।

बिग बॉस 16 के के आने वाले एपिसोड का प्रोमो देखते हुए यूजर्स ने फराह खान को जमकर क्लास ले ली है। कई सारे यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इतना भेदभाव उचित नहीं है।

यूजर्स ने बताया फराह खान को घमंडी

कई सारे यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फराह खान बहुत घमंडी है क्योंकि इससे पहले फराह खान अपने भाई साजिद की फैमिली वीकेंड पर आई थी और इसी दौरान फराह खान ने कई सारे कंटेस्ट के लिए बहुत ज्यादा प्यार दिखाया था।

कई सारी यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कम से कम रिव्यु बिना पक्षपात के कर देते हैं और कोई सारे यूजर्स ने यह भी लिखा दिया कि फराह खान साजिद खान के मंडली की मुखिया है और इसलिए यह मंडली का ही सपोर्ट करेंगे।

यूजर्स ने जमकर किया फराह खान को ट्रोल

ट्विटर पर कई सारे लोग फराह खान को लगातार ट्वीट करके ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने अपना टारगेट टीना और प्रियंका को रखा है।

फराह खान लगातार प्रियंका और टीना को लताड़ लगा रही है जिसके कारण काफी सारे बिग बॉस के यूजर भड़क उठे हैं।

Leave a Comment