Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye – Cryptocurrency एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है, जिसे डिजिटल रूप में रिकॉर्ड में रखा जा सकता है, जबकि इसे बिल्कुल भी छुआ नही जा सकता है।
क्रिप्टोकरेंसी में सबसे प्रसिद्ध करेंसी Bitcoin और Ethererum हैं, जिनकी 1 कॉइन की प्राइस लाखों रूपयें में है। वर्तमान में यह काफी फेमश है, इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनीयों ने भी अपने निवेश क्रिप्टोकरेंसी पर लगाये हैं।
Cryptocurrency आज के समय में पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय तरीके में से एक है, आज Cryptocurrency के माध्यम से लाखो से भी ज्यादा लोग मिलियन्स में पैसे कमाते है।
यदि आप Cryptocurrency से पैसे कमाना चाहते है, परंतु आप Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye के बारे में नहीं जानते तब इस पोस्ट को अंत तक पढ़े इस पोस्ट पर हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप करेंसी खरिद सकते है और उससे पैसे कमा सकते हैं इसकी कुछ ट्रिक्स है, जो निम्नलिखित हैं।
Cryptocurrency क्या है
जिस प्रकार हमारे देश में रुपया चलता है। इसी प्रकार डिजिटल दुनिया में Cryptocurrency चलती है। अर्थात Crypto Currency एक मुद्रा है, जिसका उपयोग डिजिटल रुप में किया जाता है। इसे छू अथवा देख नही सकते है। यह डिजिटल करेंसी है।
सभी देशो में सामान्य रुप से सामान के आदान प्रदान के लिए उपयोग की जाने वाली मुद्रा फिजिकल मुद्रा होती है। जिसे हम छू अथवा देख सकते है। लेकिन Crypto Currency का उपयोग डिजिटल कामों में किया जाता है। यह डिजिटल करेंसी है। इसे हम देख नही सकते है।
Crypto Currency का निर्माण Computer Algorithm द्वारा होता है। यह डिजिटल मुद्रा स्वतंत्र होती है। यह किसी विशेष देश की मुद्रा नही है।
Cryptocurrency कैसे काम करती है
Cryptocurrency Kya Hai के बारे में तो आप जान ही गए होंगे अब यदि Cryptocurrency कैसे काम करता है के बारे में बताएं तो क्रिप्टोकरेंसी बहुत मजबूत तथा बहुत ही सुरक्षित करेंसी है।
Cryptocurrency की प्रत्येक लेन-देन की जानकारी सुरक्षित रुप से रखी जाती है। वास्तविकता में जब कभी भी करेंसी का आदान-प्रदान होता है। तो इसकी संपूर्ण जानकारी Blockchain में रखी जाती है। अर्थात सारा आदान-प्रदान Blockchain द्वारा ही संपन्न होता है।
क्रिप्टोकरेंसी को माइनर्स (Miners) के जरिए सुरक्षित रखा जाता है। इनको सुरक्षित रखने के लिए बढ़े बड़े कंप्यूटरो का इस्तेमाल किया जाता है। सुरक्षित रखने की यह प्रक्रिया Cryptocurrency Mining कहलाती है।
क्रिप्टोकरेंसी की सुरक्षा तथा Encryption के लिए Cryptographic पहेली हल कर एक कोड ढूंढती है। इसका इस्तेमाल Block को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर्स (Nodes) द्वारा इसे वेरिफाई किया जाता है। यह प्रक्रिया Consensus कहलाती है। इसके द्वारा ब्लोक के सुरक्षित होने की पुष्टि होती है।
जो माइनर यह काम करता है, उसे Crypto Coins दिए जाते है। यह माइनर को दिया जाने वाला रिवार्ड होता है। जिसे Proof Of Work कहा जाता है।
Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनका इस्तेसाल कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। मैं आपको पहला ही बता दूं कि क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाने के लिए इनवेस्ट करना जरुरी है। बिना इनवेस्टमेंट के आप पैसे नही कमा सकते है। यदि Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह तरीके है –
Cryptocurrency में इनवेस्ट करके
Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए के पहले तरीके के बारे में बताएं तो वह इनवेस्टमेंट ही है। इनवेस्टमेंट का अर्थ होता है कि किसी वस्तु पर कम पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाना है। अगर हम क्रिप्टोकरेंसी की बात करे, तो शुरुआत में इसकी कीमत इतनी कम थी कि मात्र $1 में ही 25 से 30 बिटकोइन खरीदी जा सकती थी।
लेकिन इसकी कीमत इतनी अधिक हो चुकी है कि अब मात्र एक बिटकॉइन कीमत भारत के लाखो रुपयो के बराबर है। ठीक इसी प्रकार आप किसी एक क्रिप्टोकरेंसी पर इनवेस्ट कर सकते है और जब इनकी कीमत बढ जाती है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है। हालांकि इसमें काफी अधिक समय भी लगता है।
Cryptocurrency Mining करके
क्रिप्टोकरेंसी द्वारा बहुत सारा पैसा कमाने का एक तरीका माइनिंग (Mining) करना भी है। जिस प्रकार एक सोफ्टवेयर को सही तरीके से चलने के लिए उसे मेंटेनेंस की जरुरत होती है। ठीक इसी तरह क्रिप्टोकरेंसी को चलने रखने के लिए माइनिंग की आवश्यकता होती है।
अक्सर कई सारी कॉइन कंपनिया अपनी नई क्रिप्टोकरेंसी बनाती है। तब वे ऐसे लोगो को ढूंढती है, जो उन्हे मेंटेंन करे तथा सुरक्षित रखे। इनके इस काम के बदले उन्हे क्रिप्टोकरेंसी दी जाती है। आप भी इस प्रकार Mining कर पैसे कमा सकते है।
हालांकि Mining करने के लिए बहुत सारे पैसो की तथा माइनिंग की जानकारी तथा इसके अलावा माइनिंग के लिए सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर, बङे-बङे ग्राफिक्स कार्ड और बङे कंप्यूटर तथा सीपीयू की आवश्यकता होती है।
इसमें बिजली की भी काफी खपत होती है। अंत यह बहुत अधिक खर्चीला हो जाता है।
Cryptocurrency में ट्रेडिंग करके
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी से कम समय में पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप ट्रेडिंग कर सकते है। ट्रेडिंग के जरिए आप कम समय में बहुत सारा पैसा कमा सकता है।
क्या आप सोच रहे है कि Crypto Trading करना क्या है? इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझ सकते है। मान लीजिए आप किसी Cryptocurrency में Invest करते है, उस समय एक कॉइन की कीमत 20 रुपये के हिसाब से पांच खरीदते है, जिसके लिए आपने 100 रुपये खर्च किए।
अब उसी दिन उसकी किमत बढकर 25 रुपये हो जाती है, और आप सभी कॉइन बेंचते है तो कुल 125 रुपये मिलते है। इस प्रकार आपको 25 रुपये का मुनाफा होता है।
यह मुनाफा कम है। लेकिन अगर हम Bitcoin, Etherum जैसे प्रसिद्ध कॉइन की बात करे तो आपको इस पर काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
ध्यान रखे ट्रेडिंग में कम समय में कॉइन को खरीदना और मुनाफा मिलने पर बेंचना होता है। क्रिप्टो ट्रेड करने के लिए आप Crypto Exchange App की मदद ले सकते है।
ट्रेडिंग करने के लिए कॉइन के बारें में पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। आपको कॉइन का Analysis करना आना चाहिए। केवल तभी आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमा सकते है। अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।
Cryptocurrency एप्लिकेशन को शेयर करके
अगर आपके पास इनवेस्ट करने के लिए अधिक पैसे नही है, लेकिन आप क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाना चाहते है। तब आप Cryptocurrency Exchange एप्लिकेशन के रेफर लिंक को शेयर कर उससे अच्छा पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ किसी एक कॉइन एक्सचेंज एप्लिकेशन में अपना अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने पर आपको उसी एप्लिकेश में रेफर एडं अर्न कर पैसे कमाने का विकल्प मिलता है। यदि आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करते है तो आपको फ्री Bitcoin मिलती है। इस प्रकार आप बिटकॉइन को इकट्ठा कर सकते है। जब इसकी कीमत बढ जाए। तब इसी एक्सेचेंज एप्लिकेशन पर बेंचकर पैसे कमा सकते है।
वेबसाइट टास्क पूरे करके
आज के समय ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स है। जो अपने यूजर्स को छोटे-मोटे टास्क करने को कहती है। इन टास्क को पूरा करने पर आपको भुगतान भी किया जाता है।
अक्सर ये वेबसाइट भुगतान के रुप में Bitcoin देती है। हालांकि ये बिटकॉइन एक बार में नही मिलती है। यह कुछ हिस्सो में बंट कर मिलती है। उदा. के लिए 100 रुपये के बिटकॉइन, 50 रुपये के बिटकॉइन आदि।
अकसर ऐसी वेबसाइट पर आपको कुछ सर्वे के सही जवाब देने होते है या फिर आपको ऐप का टेस्टिंग करना होता है। इन से जीती हुई बिटकॉइन को आप अपने क्रिप्टो वॉलेट में डाल सकते है। ज्यादा बिटकॉइन कमाने के लिए ऊपर बताएं गए सभी तरीको को ही अपनाए।
Cryptocurrency कैसे खरीदे
Crypto Currency Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने के बाद, अब यदि क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदें के बारे में बताएं तो Cryptocurrency को खरीदा नही जा सकता। क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है। इसे खरीदने के लिए आपको किसी एक क्रिप्टो करेंसी को चुनना होगा। क्रिप्टो करेंसी के कई प्रकार है जैसे –
- Bitcoin
- Ethereum
- Litecoin
- Dogecoin
- Libracoin
ये कुछ प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी है। लेकिन बाजार में इस तरह की हजार Cryptocurrency और भी है। जिन्हे आप आसानी से खरीद सकते है।
वैसे Cryptocurrency Buy करने के दो तरीके है। लेकिन इनमें से सबसे लोकप्रिय तरीका Cryptocurrency Exchange के जरिए खरीदना है।
हाल में ही हजारो ऐसी एक्सचेंज एप्लिकेशन तथा वेबसाइट है, जहां से करेंसी खरीदा को अथवा बेंचा जा सकता है। इनमें से कुछ प्रसिद्ध नाम है –
- Coinswitch Kuber
- Wazirx
- Coindcx
- Binance
- Huobi Global
- Zabpay
Wazirx तथा Coindcx के बारें में विस्तार से जानते है
Coindcx
अगर आप Crypto Market में अभी-अभी आए है और आप क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते है तो आप Coindcx के जरिए खरीद सकते है। क्यूंकि इसमें आप ₹10 रुपये से भी शुरुआत कर सकते है, इसके अलावा आप अपनी कमाई को बैंक अकाउंट में आसानी से भेज सकते है।
Wazirx
यदि अगर आप एक भारतीय है और क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एंटर करना चाहते है। तब Wazirx आपके लिए सही साबित होगा। आप नीचे Download के ऑप्शन पर क्लिक करके Wazirx को डाउनलोड कर सकते है।
Cryptocurrency के फायदे
क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाना एक डिजिटल तरीका है। जिसमें आप इनवेस्ट करते है। इनवेस्ट के नाम से अकसर लोग भयभीत हो जाते है। तब उनके मन में विचार आता है कि इसके फायदे क्या है या ये अन्य से किस प्रकार भिन्न है?
तो मैं आपको बता दूं कि क्रिप्टोकरेंसी के भी कई सारे फायदे है, जिनके बारें में जानना महत्वपूर्ण है –
- क्रिप्टोकरेंसी में धोखेबाजी होने की बहुत कम गुजाइंश होती है।
- क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना, बेंचना तथा इसमें इनवेस्ट करने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया अपनानी पङती है।
- इसके लिए किसी बेंक की जरुरत नही होती है।
- इसमें पैसे कमाने के बहुत अधिक अवसर है। अर्थात इनवेस्टमेंट कर सकते है।
- क्रिप्टोकरेंसी पर किसी राज्य अथवा सरकार का अधिकार नही होता है। वह स्वतंत्र होती है।
- क्रिप्टोकरेंसी अधिक सुरक्षित है। इसके साथ ही वह इनवेस्टमेंट के लिए भी सुरक्षित है।
Cryptocurrency के दोष
जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते है। ठीक इसी प्रकार Cryptocurrency के भी दो पहलू है। इसके कुछ फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी है। अब हम इसके कुछ नुकसान के बारें में जानते है –
- सबसे पहला नुकसान यह कि इसे किसी व्यक्ति द्वारा हैक किया जा सकता है। क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है। ऐसी बहुत कम डिजिटल वस्तुए ही है, जिन्हे हैक नही किया जा सकता है। इटेरियम के साथ ऐसा हो चुका है।
- इस पर किसी का नियंत्रण नही होता है। जिसके कारण इसकी किमत में अनियंत्रित उतार-चढाव आता है।
- इसका अधिकतर उपयोग गैरकानूनी गतिविधियो को करने के लिए किया जाता है। ऐसा कहा जाता है, कि इनका उपयोग कुछ लोग अपने काले धन को सफेद धन बनाने में करते है।
- क्रिप्टोकरेंसी एक भौतिक करेंसी ना होकर डिजिटल करेंसी है। जिसके कारण इन्हे नोट की तरह जेब में नही रखा जा सकता है।
Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye (FAQ)
u003cstrongu003eQ.1 Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamayeu003c/strongu003e
Ans. Cryptocurrency से पैसे कमाने के कई सारें तरीके है। जिन्हे अपनाकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। u003cbru003eu003cbru003e1. क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करकेu003cbru003e2. क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करकेu003cbru003e3. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कि एप्लिकेशन को रेफर करकेu003cbru003e4. क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग करकेu003cbru003e5. कई सारी वेबसाइट के छोटे-मोटे कार्यो को करकेu003cbru003eu003cbru003eये कुछ ऐसे तरीके है, जिनसे आप पैसे कमा सकते है। ऊपर हमनें इनके बारें में विस्तार से चर्चा की है।
u003cstrongu003eQ.2 ब्लोकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?u003c/strongu003e
Ans. ब्लोकचेन एक ऐसी तकनीकी है, जिसका उपयोग सूचनाओ को सुरक्षित रुप में संग्रहित करनें में किया जातात है। इसके कारण सूचनाओ के साथ छेङछाङ नही की जा सकती है। ब्लोकचेन एक चेन की तरह होती है, जिसमें कई सारे ब्लोक होते है। u003cbru003eu003cbru003eप्रत्येक ब्लोक को क्रिप्टोग्राफिक कोड द्वारा सुरक्षित किया जाता है। इस कोड के बिना हम किसी भी ब्लोक की सूचना को नही देख सकते है।
u003cstrongu003eQ.3 भारत में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदे?u003c/strongu003e
Ans.u003cbru003e1. क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए आप किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्लिकेशन को डाउलोंड करें । u003cbru003e2. उसमें साइन अप करे। u003cbru003e3. अब केवाईसी के प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अप्रूवल मिलने का इंतजार करे।u003cbru003e4. अप्रूवल मिलने के बाद अकाउंट में पैसे डाले और क्रिप्टोकरेंसी खरीद ले।
u003cstrongu003eQ.4 क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी लीगल है?u003c/strongu003e
Ans. भारत द्वारा इसे पूर्ण मान्यता प्राप्त है, क्रिप्टोकरेंसी को कोई भी भारतीय खरीद अथवा बेंच सकता है। हालांकि अब हम इस पर स्पष्ट नही कह सकते है कि इसे मान्यता प्राप्त है या नही। अभी इससे संबधित काफी बाते चल रही है।
u003cstrongu003eQ.5 भारत की क्रिप्टोकरेंसी कौनसी क्या है?u003c/strongu003e
Ans. भारत की अब तक की कोई क्रिप्टोकरेंसी नही आयी है।
u003cstrongu003eQ.6 क्रिप्टोकरेसी एक्सचेंज क्या है?u003c/strongu003e
Ans. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐसी वेबसाइट अथवा एप्लिकेशन होती है, जहां पर आसानी से किसी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद अथवा बेंच सकते है। इसे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी कहते है।
u003cstrongu003eQ.7 क्रिप्टोकरेंसी क्या है?u003c/strongu003e
Ans. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल तथा आभासी करेंसी है। जो डिजिटल वॉलेट में संग्रहित होती है। यह ब्लोकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
Conclusion: Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए
ऊपर हमनें Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye के साथ Cryptocurrency कैसे खरीदे के बारे में भी बताएं है, आप Cryptocurrency के जरिए काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Cryptocurrency पैसे इनवेस्टमेंट करने के लिए काफी अच्छा विकल्प है, और आप इस विकल्प के जरिए अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
क्रिप्टो करेंसी पर पैसे इन्वेस्ट कर काफी अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते है। ध्यान रखे इसमें जितने ज्यादा पैसे आने के अवसर है, उतना ही ज्यादा जोखिम पैसे डूब जाने का है। अंत विवेक के साथ पैसे इनवेस्ट करे।