Air Force Me kaise Jaye: दोस्तों अगर आपका भी सपना Air Force me Job पाने का है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख मे हम जानेगे की Air Force me bharti kaise hoti hai और आपको Air Force me bharti के लिए क्या करना होगा इसलिए इस लेख को अंतिम बिन्दु तक जरूर पढे।
अधिकांश बच्चे एयर फोर्स में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। क्योंकि इंडियन एयर फोर्स भारत में एक अच्छी पोस्ट मानी जाती है। भारत में अधिकतर लोग आर्मी और एयरपोर्ट्स में जाना पसंद करते हैं इसलिए लोग गूगल के माध्यम से Air force me kaise jaye in hindi के बारे मे जानना चाहते है।
अधिकांश बच्चे एयरफोर्स में जाने के लिए कक्षा 10th से ही तैयारी कर लेते हैं लेकिन कुछ बच्चे ग्रेजुएशन में आकर एयर फोर्स की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। भारत में तरह-तरह की नौकरी में जिनमें से एयर फोर्स भी एक है। एयर फोर्स का अपना एक रुतबा है और भारतीय एयरफोर्स दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
यह भी पढ़े:
फोन में रियल पैसे कमाने वाला ऐप | MX Takatak क्या है और एमएक्स टकाटक से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
समूल मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प | Smule App क्या है और समूल ऐप से पैसे केसे कमाए पूरी जानकारी
Indian Air Force क्या है ?
Indian Air Force भारत की सशस्त्र वायु सेना है जो भारतीय सरकार द्वारा संचालित की जाती है। भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर, 1932 को स्थापित की गई थी और वर्तमान में भारत के सबसे महत्वपूर्ण संचार और रक्षा सेनाओं में से एक है। भारतीय वायु सेना की मुख्य उपलब्धियों में युद्ध विमानों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट विमानों, हेलिकॉप्टरों, अविरत संचार और गुप्त नियंत्रण प्रणालियों का विकास शामिल है। भारतीय वायु सेना अपनी ताकत, संचार क्षमता, उच्चतम शिखर क्षमता, उन्नत गुप्त नियंत्रण प्रणाली और विस्तृत अध्ययन केन्द्रों के लिए विख्यात है।
Indian Air Force हर साल हजारों युवाओं को वायु सेना में भर्ती करता है। वायु सेना में जाने का जज्बा युवाओं में सबसे ज्यादा है इंडियन आर्मी के बाद अधिकांश युवा इंडियन एयर फोर्स में जाना पसंद करते हैं।
Indian Air Force के लिए योग्यता (Air force me kya kya chahiye)
दोस्तों अगर आप एयर फोर्स में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता का होना आवश्यक है जैसे:-
- आपकी टेंथ क्लास में मैथ्स और इंग्लिश होनी चाहिए।
- इलेवंथ और ट्वेल्थ क्लास आपने साइंस बैकग्राउंड और गणित और फिजिक्स सब्जेक्ट से क्या होना चाहिए।
- एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- एयर फोर्स भर्ती होने के लिए आपके पास इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
Air Force Me kaise jaye
दोस्तों अगर आप एयर फोर्स में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप एयर फोर्स में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं एयर फोर्स में तरह-तरह की नौकरी होती है।
अगर आप एयर फोर्स में बड़ी पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको सीडीएस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा और इसके अलावा एयर फोर्स में सीधी भर्ती निकलती है आपको उस भर्ती को पास करना होगा।
Indian Air Force में आप 3 तरह की जॉब प्राप्त कर सकते हैं-
#1.फ्लाइंग शाखा के द्वारा Air Force Me kaise Jaye
एयर फोर्स के अंतर्गत फ्लाइंग शाखा की जॉब अच्छी मानी जाती है। अगर आप air force me bharti प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पोस्ट के अंतर्गत लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर पायलट, परिवहन पायलट आते हैं। इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए।
- आपके पास भारत की नागरिकता हो।
- आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री हो।
- आप अविवाहित हो।
- आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है।
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हो।
- आपकी उम्र सीमा 19 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में हो।
अगर आपके पास यह सभी योगिता है तो फ्लाइंग शाखा की पोस्ट को प्राप्त कर सकते हैं और इस पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित कराया जाने वाला सीडीएस एग्जाम क्लियर करना होगा।
#2. टेक्निकल ब्रांच के द्वारा Air Force Me kaise Jaye in hindi
एयर फोर्स में टेक्निकल ब्रांच भी होती है और टेक्निकल ब्रांच में हर साल कई सारी वैकेंसी निकाली जाती है। अगर आप एयरफोर्स में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप टेक्निकल ब्रांच में भी प्राप्त कर सकते हैं।
टेक्निकल ब्रांच के अंतर्गत जहाज को सही करना और उपकरण की देखभाल और टेक्निकल कार्य होता है। टेक्निकल ब्रांच के लिए भी योगिता मांगी जाती है जैसे
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- महिला और पुरुष दोनों अविवाहित होने चाहिए।
टेक्निकल ब्रांच में भर्ती होने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली AFCAT परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप एयर फोर्स में टेक्निकल ब्रांच में नौकरी कर सकते हैं।
#3. ग्राउंड ड्यूटी शाखा के द्वारा Air Force Me kaise Jaye
Air force me bharti के अंतर्गत हर साल ग्राउंड ड्यूटी शाखा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की पोस्ट निकाली जाती है। ग्राउंड ड्यूटी शाखा में शिक्षा, हवाई यातायात नियंत्रण, फाइटर आदि पोस्ट निकाली जाती है। ग्राउंड ड्यूटी शाखा के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की है जैसे:-
- इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
- आवेदन कर्ता की उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता फिजिकल फिट होना चाहिए।
- आवेदन करता को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
अगर आपके पास यह सभी योग्यताएं हैं तो आप एयरपोर्ट्स के अंतर्गत ग्राम ड्यूटी की किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यूपीएससी के अंतर्गत AFCAT एग्जाम को पास करना होगा।
एयरपोर्ट्स के अंतर्गत यह तीनों जॉब बहुत ही लोकप्रिय हैं अधिकांश लोग इन्हीं जॉब को प्राप्त करना चाहते हैं। इसके अलावा भी एयर फोर्स में विभिन्न प्रकार की पोस्ट निकाली जाती है जिसके लिए कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकता है।
#4. एयर फोर्स में Y ग्रुप पोस्ट के द्वारा Air force me kaise jaye
अगर आप कक्षा ट्वेल्थ पास करने के बाद सीधा Air force me bharti होना चाहते हैं तो आप Y ग्रुप के अंतर्गत भर्ती हो सकते हैं इस ग्रुप की हर साल वैकेंसी निकाली जाती है।
एयर फोर्स में Y ग्रुप के अंतर्गत भर्ती होने के लिए आपके पास इंटरमीडिएट के अंतर्गत 50% अंक होने चाहिए और इसके साथ-साथ आपका इंग्लिश सब्जेक्ट भी होना चाहिए।
एयर फोर्स में Y ग्रुप के अंतर्गत फिजिकल भी होता है। यहां पर आपको फिजिकल परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी रिटर्न एग्जाम पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाता है और फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट पास करना होता है।
एयरपोर्ट्स में Y ग्रुप के अंतर्गत उम्र सीमा 17 से 21 वर्ष मांगी जाती है। इस ग्रुप में फिजिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य है।
Air force me bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप एयर फोर्स में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले से एयर फोर्स में ऑफलाइन आवेदन किया जाता था। लेकिन पिछले 5 सालों से लगातार एयर फोर्स में सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है
एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा। एयरफोर्स के द्वारा सभी विभागों में हर साल ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं। एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे।
Air Force me konsa subject le (एयर फोर्स Syllabus)
एयर फोर्स नौकरी प्राप्त करने के लिए एयर फोर्स के द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा का कुछ सिलेबस रखा गया है जैसे
- इंग्लिश
- मैथ्स
- रिजनिंग
- जीके
प्रारंभिक परीक्षा में इन 4 सब्जेक्ट से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और मेंस एग्जाम में इन 4 सब्जेक्ट के वैकल्पिक सब्जेक्ट भी शामिल कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़े:
Indian Air Force Salary (एयर फोर्स की सैलरी)
एयर फोर्स में सभी लोगों को अलग-अलग तरीके की सैलरी मिलती है। क्योंकि एयर फोर्स में सभी पोस्ट अलग-अलग होती है। अगर आप एयर फोर्स में भर्ती होते हैं तो आपको आपकी पोस्ट के अनुसार सैलरी मिलेगी।
अगर आप Y ग्रुप के माध्यम से एयरफोर्स में नौकरी प्राप्त करते हैं तो आपको 25,000 तक सैलरी मिल सकती है और अगर आप उच्च पद पर भर्ती होते हैं। तो आपको 50,000 से लेकर 100,000 के बीच में सैलरी मिलेगी।
एयर फोर्स में सभी पदों की सैलरी अलग-अलग निर्धारित की गई है। भारती एयर फोर्स में जब आप किसी भी पद के लिए आवेदन करेंगे तो आपको आवेदन करते समय उसका ग्रेड पे भी बताया जाता है।
FAQS: Air Force me kaise jaye
u003cstrongu003eQ.1 Air Force Ki Job कितने साल की होती है?u003c/strongu003e
उत्तर: एयर फोर्स की नौकरी पद के अनुसार होती है लेकिन माना जाता है कि एयर फोर्स की नौकरी लगभग 20 साल तक की होती है। एयर फोर्स में कई सारे ऐसे पद है जहां पर लोगों को 25 वर्षों तक नौकरी करनी होती है या फिर 18 वर्षों से लेकर 60 वर्ष की बीच की आयु तक एयर फोर्स में भर्ती व्यक्ति जॉब कर सकता है।
u003cstrongu003eQ.2 एयरफोर्स में नौकरी प्राप्त करने के लिए कितनी परसेंटेज होनी चाहिए?u003c/strongu003e
उत्तर: अगर आप एयर फोर्स में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी 50 परसेंट होनी अनिवार्य है। अगर आपके 50 परसेंट से कम है तो आप एयर फोर्स की जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
u003cstrongu003eQ.3 एयर फोर्स में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए लगभगu003c/strongu003e
उत्तर: एयर फोर्स में लड़कियों की हाइट लगभग 5 फुट मांगी जाती है। अगर आपकी हाइट 5 फुट से कम है तो आपको फिजिकल से बाहर कर दिया जाता है।
u003cstrongu003eQ.4 एयर फोर्स में कितनी पढ़ाई होनी चाहिए?u003c/strongu003e
उत्तर: एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए अलग-अलग प्रकार की पढ़ाई मांगी जाती है। Y ग्रुप के अंतर्गत ट्वेल्थ पास होना आवश्यक है और इसके अलावा पायलट तथा टेक्निकल बैकग्राउंड के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई होना आवश्यक है।
u003cstrongu003eQ.5 Air Force में कितनी दौड़ होती है?u003c/strongu003e
उत्तर: एयर फोर्स में डेढ़ किलोमीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होता है। अगर आप 6 मिनट 30 सेकेंड के अंदर डेढ़ किलो मीटर दौड़ जाते हैं तो आप क्वालीफाई हो जाएंगे।
u003cstrongu003eQ.6 एयर फोर्स के पेपर में क्या-क्या आता है?u003c/strongu003e
उत्तर: एयर फोर्स की पेपर में अलग-अलग प्रकार के प्रश्न आते हैं अगर आप AFCAT का एग्जाम दे रहे हैं। तो यहां पर आपको प्री और मेंस एग्जाम पास करना होता है जिसमें साइंस, मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश भाषा, लिखित पेपर होता है।u003cbru003eu003cbru003eजबकि Y ग्रुप के अंतर्गत 100 अंकों का एमसीक्यू पेपर होता है। जिसके अंतर्गत 25 अंको की मैथ्स, 25 अंको की गणित, 25 अंको की इंग्लिश और 25 अंकों का सामान्य ज्ञान पूछा जाता है इस ग्रुप में केवल एक ही परीक्षा कराई जाती है।
u003cstrongu003eQ.7 12th के बाद एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए बेस्ट कोर्स कौन सा है?u003c/strongu003e
उत्तर: अगर आप कक्षा 12th के बाद सीधा एयर फोर्स में भर्ती होना चाहते हैं। तो आपको बीटेक कर लेना चाहिए क्योंकि एयर फोर्स के अंतर्गत टेक्निकल बैकग्राउंड में कई सारी पोस्ट निकाली जाती है जिसमें इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी जाती है।
Conclusion: Air Force me kaise jaye in hindi
दोस्तों इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद Air Force me kaise jaye के बारे मे पता चला होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके अब आप एयरफोर्स में नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी कर सकते हैं।
एयर फोर्स की नौकरी एक अच्छी नौकरी मानी जाती है। क्योंकि जो एक सम्मानजनक नौकरी है और अधिकांश युवा एयर फोर्स में नौकरी करना पसंद करते हैं। एयर फोर्स की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको 3 स्टेट से गुजरना होता है जो कोई आसान बात नहीं है।
कई सारे लोग तो पहली बार में एयर फोर्स के एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं एयर फोर्स में जितनी भी बड़ी पोस्ट है उन सभी के लिए आपको यूपीएससी का AFCAT का एग्जाम क्लियर करना होता है।
इसे भी पढ़े:
2000 Me Konsa Business Kare – मात्र दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना जाने कैसे?