2000 Me Konsa Business Kare: क्या आपके पास ज़्यादा पैसे नहीं है और आप ऐसे Business के बारे में सर्च कर रहे है जो सिर्फ़ 2000 में शुरू किया जा सके तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़े।
आज मैं आपको बताऊँगा की 2000 Me Konsa Business Kare Hindi और कमाएं लाख रुपये महीना यानि दो हजार रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है? जिसे हर महीने लाखों रुपये की कमाई होगी।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है पैसा, क्योंकि भले ही आपके पास बिजनेस को चालू करने के लिए कितना भी जबरदस्त व्यापार विचारों प्लान क्यों ना हो, अगर आपके पास बिजनेस में लगाने लायक फंड नहीं है तो आपका सारा प्लान धरा का धरा ही रह जाएगा।
कई बार लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकें, परंतु आप कम लागत वाले बिजनेस कर सकते हैं और धीरे-धीरे कमाई करके बड़ा बिजनेस ओपन कर सकते हैं।
कम लागत वाले बिजनेस के तहत आप 2000 में चालू होने वाला बिजनेस कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना” की जानकारी दे रहे हैं। आइए अब जानते है कि दो हजार में कौन सा बिजनेस कर सकते है? Do Hajar Me Konsa Business Kare Hindi मे
रिलेटेड आर्टिकल:
Top 101 Part Time Business in Hindi – पार्ट टाइम बिजनेस आईडिया
इसे पढ़े:
Passion M30 App Bikaujameen – पैशन M30 ऐप क्या है और पैशन M30 एपीके डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए?
दो हजार में शुरू करें ये व्यवसाय कमाएं लाख रुपये महीना – 2000 Ka Business Ideas
हमने इस आर्टिकल में 2 Hajar Me Konsa Business Kare Hindi, 2000 में चालू होने वाले जिन बिजनेस की लिस्ट दी है। उसमें से तो कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें शुरू करने के लिए आपको ₹2000 लगाने की भी आवश्यकता नहीं है। उस बिजनेस को आप फ्री में स्टार्ट कर सकते हैं।
हालांकि अन्य जो बिजनेस हैं वह आसानी से आप ₹2000 में या फिर 2000 से भी कम रुपए में शुरू कर सकते हैं।
कई घर से चलने वाला बिजनेस हैं जिसे आप घर से स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको फील्ड में उतरना होता है।
2000 Me Konsa Business Kare – यह दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना लिस्ट
1: सब्जी बेचने का बिजनेस
2: एलइडी बल्ब असेंबलिंग बिजनेस
3: डोम स्टीकर का बिजनेस
4: यूट्यूब चैनल का बिजनेस
5: 2000 में शुरू करें ब्लॉगिंग का बिजने
6: आर्टिकल लिखने का बिजनेस
7: एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
8: छोटे किराना की दुकान
9: सिलाई का बिजनेस
10: राखी बनाने का बिजनेस
11: कबाड़ का बिजनेस
12: सब्जी बेचने का बिजनेस
13: फल बेचने का बिजनेस
14: नर्सरी का बिजनेस
15: ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
16: टीचिंग का बिजनेस
17: पापड़ का बिजनेस
18: मसाला बेचने का बिजनेस
19: चने बेचने का बिजनेस
20: गुब्बारा बेचने का बिजनेस
21: फूल बेचने का बिजनेस
2000 Me Business Ideas In Hindi 2023 – मात्र 2 हजार में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस आइडियाज
आइये अब इन सभी 2000 बिजनेस आइडियाज के बारे में अच्छी तरह जानते है:
1: सब्जी बेचने का बिजनेस
2000 Me Business के लिए यह बिजनेस कर सकते है। अगर बात की कम लागत में सबसे फायदेमंद बिजनेस की तो आप सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
जी हां, मंडी से आप ₹2000 में थोक में सब्जी लाकर उसे लोकल मार्केट में बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि लोकल मार्केट की तुलना में मंडी में सब्जी के दाम बहुत ही कम होते हैं और अगर आप थोक में सब्जी लेते हैं तो आपको सस्ती कीमत पर ज्यादा और अच्छी क्वालिटी की सब्जी मिल जाती है। इस प्रकार आप मंडी से सब्जी लाकर मार्केट में बेच सकते हैं।
2: एलइडी बल्ब असेंबलिंग बिजनेस
एलईडी बल्ब की कीमत मार्केट में ₹100 से लेकर के 150 के आसपास में होती है और एक बल्ब का निर्माण करने में ₹19 से लेकर के ₹20 का खर्चा आता है।
अर्थात आप अगर एक एलईडी बल्ब को असेंबलिंग करके बेचते हैं तो आपको ₹80 की कमाई होती है और अगर आप एलईडी बल्ब असेंबलिंग की मार्केटिंग करते हैं तो आपको और भी ज्यादा प्रॉफिट होता है।
एलइडी बल्ब असेंबलिंग बिजनेस के लिए आपको तकरीबन ₹1950 का एक किट खरीदना होगा जिसमें तकरीबन 50 बल्ब बनाने का रॉ मैटेरियल आता है। रो मटेरियल खरीदने के लिए आप अपने आसपास के किसी सप्लायर से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
3: डोम स्टीकर का बिजनेस
2000 Me Konsa Business Kare जानने के लिए इसे पढ़े। आपने फ्रिज अथवा कूलर या फिर टीवी पर कंपनी के ब्रांड के नाम से स्टीकर चिपका हुआ देखा होगा। इस स्टीकर को लगाने से आइटम बढ़िया दिखता है।
इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में है। आप इस डोम स्टीकर बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केट से आर्डर ले सकते हैं। आर्डर प्राप्त करने के लिए आप किसी डोम स्टिकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जा सकते हैं या फिर इलेक्ट्रॉनिक आइटम निर्माण करने वाली कंपनी में भी जा सकते हैं।
जाने के बाद आपको अपना सैंपल दिखाना है। अगर कंपनी को आप का सैंपल अच्छा लगता है तो वह आपको अपना लोगों देगी जिसके तहत आपको कंपनी के लिए 2000 से 3000 डोम स्टीकर बनाना है।
अपने इस बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए आप चाहे तो सोशल मीडिया के इस्तेमाल कर सकते हैं, वहां से भी आपको आर्डर मिल सकता है। इस प्रकार आप इस बिजनेस के द्वारा रोजाना 1000 से लेकर के ₹2000 कमा सकते हैं।
4: यूट्यूब चैनल को शुरू करें बिजनेस की तरह
यहाँ आपको Business With 2000 Rupees के बारे में बताऊँगा। भले ही यूट्यूब पर सफल होने के लिए आपको एक साल जितना समय लग जाता है परंतु यूट्यूब चैनल का बिजनेस आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।
यह हमेशा चलने वाला बिजनेस आइडियाज लिस्ट में सामिल है जिसे कोई भी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से शुरू कर सकते है।
कई बार तो इसमें ₹1 भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यूट्यूब पर अकाउंट बनाना और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना बिल्कुल मुफ्त है।
आपको बस यूट्यूब पर अपने टैलेंट का वीडियो अपलोड करना होता है और अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर इकट्ठा करने होते हैं तथा सभी यूट्यूब वीडियो को मिलाकर के 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है।
इसके बाद गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल प्राप्त करके आप कमाई करना प्रारंभ कर सकते हैं। यह बिजनेस यूट्यूब पर सफल हो जाने पर आपको हर महीने लाखों रुपए की कमाई करवाने की ताकत रखता है।
5: 2000 में शुरू करें ब्लॉगिंग का बिजनेस
यदि आपको एक सबसे अच्छा और 12 महीने चलने वाला बिजनेस 2023 में करने की सोच रहे है तो ब्लॉगिंग बिजनेस आज ही शुरू करे।
गूगल के फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉगर पर अगर आप अपना खुद का ब्लॉग बनाते हैं। तो आपको ₹1 लगाने की आवश्यकता नहीं है परंतु अगर आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको ₹800 से लेकर के ₹2000 का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
इन ₹2000 में आपको एक डोमिन लेना होता है और वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग लेनी होती है।
अब आपको करना यह होता है कि आपको अपने ब्लॉग पर लोगों के लिए उपयोगी कंटेंट लिखना होता है और गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल प्राप्त करना होता है। ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपके ब्लॉग पोस्ट पर एडवर्टाइजमेंट आती है।
जिस पर जब कोई यूजर क्लिक करता है तो आप की कमाई होती है। इंडिया में कई ऐसे व्यक्ति हैं जो ब्लॉगिंग करके हर महीने 200,000 से लेकर के ₹800,000 कमा रहे हैं।
6: आर्टिकल लिखने का बिजनेस
इसे भी आप 2000 Ka Business कह सकते है और 2000 रूपिये में शुरू करके अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
अगर आप हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में बेहतरीन क्वालिटी वाला और अच्छे रिसर्च वाला आर्टिकल लिखने में सक्षम है तो आप अपने इस लिखने के टैलेंट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप आर्टिकल लिखने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
आर्टिकल लिखने का बिजनेस आप को विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन जिन लोगों के ब्लॉग सफल हो चुके हैं आप उनसे संपर्क स्थापित करके भी आर्टिकल लिखने का काम प्राप्त कर सकते हैं।
इस काम को भी करने के लिए आपको ₹1 लगाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपने मोबाइल में ही आर्टिकल लिख सकते हैं। आपको बस आर्टिकल लिखकर सामने वाली पार्टी को आर्टिकल भेजना होता है। आर्टिकल लिखने का बिजनेस करने के लिए आप निम्न वेबसाइट पर अकाउंट पंजीकृत कर सकते हैं।
- Fiverr
- Upwork
7: एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
2000 Me Business करने के लिए इसके बारे में पढ़े। एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस की शुरुआत आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।
बस आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाने वाली वेबसाइट पर जाना होता है और अपना अकाउंट पंजीकृत करके आपको उनके एफिलिएट प्रोग्राम के लिंक को अधिक से अधिक शेयर करना होता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बिजनेस से कमाई कैसे होगी, तो आपने जो लिंक शेयर किया है उस पर जब कोई क्लिक करके आइटम या फिर सर्विस की खरीदारी करेगा तो आपको हर बिके हुए आइटम के पीछे कमीशन मिलेंगे जो कि एक हजार भी हो सकता है या फिर 5000 अथवा 7000 भी हो सकता है।
कहने का मतलब है कि जितना महंगा आइटम होगा कमीशन की दर उतनी ही अधिक होगी। आप निम्न वेबसाइट के द्वारा चलाए जाने वाले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
- गोडैडी एफिलिएट प्रोग्राम
- स्नैपडील एफिलिएट प्रोग्राम
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम
- मिंत्रा एफिलिएट प्रोग्राम
- ब्लूस्टैक एफिलिएट प्रोग्राम
- नेम चीप एफिलिएट प्रोग्राम
8: छोटी किराना की दुकान
“आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम”
2000 Me Konsa Business Kare जानने के लिए इसे पढ़े। ग्रामीण इलाके में इस बिजनेस को आप अपने घर से कर सकते हैं।
2000 में आप कुछ ऐसे सामान ला सकते हैं। जिससे आपकी दुकान भरी-भरी दिखाई देगी। इससे आप की बिक्री प्रारंभ हो जाएगी।
और जब धीरे-धीरे आपके पास निवेश करने लायक पैसे आ जाए तो आप अपनी दुकान को बड़ी कर सकते हैं। 2000 में आप टॉफी, बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स, तेल, साबुन, शैंपू, ब्रश इत्यादि आइटम को अपनी दुकान में रख सकते हैं।
9: सिलाई का बिजनेस
इंटरनेट पर आपको ₹1200 में ही इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन आसानी से प्राप्त हो जाएगी जिसे बुक करके आप अपने घर पर मंगा सकते हैं और घर बैठे ही सिलाई करने का काम स्टार्ट कर सकते हैं। ग्रामीण इलाके की तुलना में शहरों में सिलाई के पैसे अधिक होते हैं।
शहर में एक ब्लाउज सिलने पर आपको ₹200 तक प्राप्त होते हैं। अगर ब्लाउज डिजाइनिंग है तो आपको ₹400 भी मिल सकते हैं।
यह एक गांव देहात में चलने वाला बिजनेस भी मान सकते है। अगर आप ग्रामीण इलाके में आप सिलाई बिजनेस के द्वारा रोजाना 300 से लेकर के 400 की कमाई कर सकती है।
हालांकि यह कमाई लिमिटेड नहीं है। कमाई अधिक अथवा कम हो सकती है।
10: राखी बनाने का बिजनेस शुरू करें 2 हजार में
2000 Me Business Kaise Kare के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते है। यह भी जीरो इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है।
राखी का त्यौहार हर साल आता ही रहता है और राखी के त्यौहार में बांधी जाने वाली राखी की डिमांड को पूरा करने के लिए साल भर देश भर में अलग-अलग कंपनी के द्वारा राखी का निर्माण किया जाता है, जिसके लिए वह कई लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं।
आप भी अपने घर के पास ऐसी कंपनी से संपर्क कर सकती हैं जो राखी बनाने का काम करते हैं और उनसे राखी का कच्चा माल प्राप्त करके अपने घर पर ही राखी बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकती है।
इस बिजनेस में आपको राखी तैयार करके उसे संबंधित कंपनी को देना होता है और कंपनी आपको पेमेंट देती है, तो हुआ ना यह भी एक शानदार बिजनेस। या फिर आप 2000 रूपिये में रखी बनाने का रॉ मटीरीयल ख़रीद कर भी यह काम कर सकते है।
11: कबाड़ का बिजनेस
City Business Ideas In Hindi: कबाड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आप एक सादा तराजू ले सकते हैं और सिर्फ ₹2000 अपने पास रख कर कबाड़ का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। कबाड़ के बिजनेस में कस्टमर कबाड़ लेकर आपके पास आता है और उसे आपको देता है।
इसके बाद आपको कबाड़ को तौलना होता है और जितने किलो का कबाड़ होता है उतना किलो के मार्केट वैल्यू के हिसाब से आपको उसकी पेमेंट देनी होती है। इसके बाद आप कबाड़ बड़ी-बड़ी कंपनी में बेच सकते हैं और तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
12: फल बेचने का बिजनेस
365 दिन चलने वाला व्यवसाय: आपको सस्ती कीमत पर फल भी मंडी में ही मिल जाएगा, वहां से आप थोक में फल लाकर अपनी दुकान के माध्यम से बेच सकते हैं।
या फिर किसी लोकल मार्केट में किसी दुकानदार को भी बेच सकते हैं और तगड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं। जब आपके पास अधिक पैसे इकट्ठा हो जाए तब आप अपने इस बिजनेस को और भी बढ़ा सकते हैं।
13: नर्सरी का बिजनेस
यह भी एक अच्छा Under 2000 Business Idea है। नर्सरी बिजनेस स्थापित करने के लिए ₹2000 लेकर के खाद की दुकान पर जाएं और वहां से अलग-अलग फूल वाले अथवा फल वाले पौधों के बीज लेकर आए और उसे लाने के पश्चात अपनी जमीन में अच्छी तरह से डाल दें।
इसके बाद जब पौधे थोड़े बड़े हो जाए तब उन्हें अलग-अलग थैली में भरकर मिट्टी के साथ रख ले। अब आप अपनी नर्सरी में तैयार हुए इन पौधों को बेच सकते हैं।
हालांकि इस बिजनेस को करने के लिए आपको अपने नर्सरी बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी, क्योंकि जब लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता होगा तभी वह आपकी दुकान पर अर्थात आपकी नर्सरी पर खरीदारी करने के लिए आएंगे।
14: ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस स्थापित करने के लिए आपको जीएसटी पंजीकरण करवाना आवश्यक है जो कि आसानी से ₹1000 में हो जाता है। इसके पश्चात आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और दूसरी शॉपिंग वेबसाइट पर अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं।
अकाउंट बनाने के पश्चात आप सेलर अकाउंट पर अपने आइटम का कैटलॉग ऐड कर सकते हैं। अब आप को देश भर में से आर्डर मिलेंगे। आप आर्डर भेज करके घर बैठे ही ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
15: टीचिंग का बिजनेस
इसे आप Best Business Idea In India भी कह सकते है। आपके पास अगर 2000 रुपए मौजूद है तो आप इसे इन्वेस्ट करके टीचिंग का बिजनेस घर से स्टार्ट कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको एक ब्लैक बोर्ड की आवश्यकता होगी तथा बैठने के लिए एक चटाई और चोक की आवश्यकता होगी साथ ही आपको एक छोटे से रूम की आवश्यकता होगी।
इस प्रकार आप अपने घर में टीचिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आपके ट्यूशन में 50 विद्यार्थी भी पढ़ने आते हैं तो आप इसके द्वारा हर महीने 12,000 से ₹16,000 की कमाई करने में कामयाब हो सकेंगे।
16: पापड़ का बिजनेस
इसे गांव का बिजनेस भी कह सकते है और इस बिजनेस को भी आप 2000 में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है।
सिर्फ ₹2000 में पापड़ का बिजनेस प्रारंभ किया जा सकता है, क्योंकि इसे घर पर ही बनाया जा सकता है। आपको पापड़ के बिजनेस के लिए एफएसएसएआई लाइसेंस की आवश्यकता होती है, जो आसानी से प्राप्त हो जाता है।
इसके बाद आप लघु उद्योग के तौर पर पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप अमृतसर, बीकानेर में मौजूद पापड़ निर्माताओं के साथ भी सहयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने आसपास के लोगों के साथ पापड़ बनाने के बारे में बातचीत कर सकते हैं। तैयार पापड़ को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से सेल कर सकते हैं।
17: मसाले का बिजनेस
मसाला बनाना 365 दिन चलने वाला बिजनेस है जिसे भारत में ही नहीं दुनिया भर में काफी डिमांड है।
गरम मसाला, हल्दी मसाला, जीरा मसाला तथा अन्य मसाले की डिमांड देश के हर घर में होती है। इसलिए इसकी खपत होनी ही होनी है।
आप ₹2000 लगा कर के अगर मसाले का बिजनेस घर से ही प्रारंभ कर देते हैं तो देखते ही देखते आपका मसाला हाथों हाथ बिक जाएगा।
क्योंकि यह एक ऐसी वस्तु होती है जिसे बिकना ही बिकना है। शुरुआत में आप हल्दी, जीरा जैसे मसाले को घर पर पीसकर बेचने का काम कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको मसाला खरीदने के लिए ही इन्वेस्टमेंट करना होगा।
आप चाहे तो मसाला सिलबट्टे पर पीस सकते हैं। अगर आप तेजी से काम करना चाहते हैं तो मिक्सचर मशीन ले सकते हैं।
18: चने बेचने का बिजनेस
Village Business Ideas – Hamesha Chalne Wala Business के बारे में जानने के लिए इस भाग को पढ़े। चने बेचने का बिजनेस 2000 में शुरू किया जा सकता है।
इसके लिए सर्वप्रथम किसी पार्क अथवा व्यस्त जगह की तलाश करें, जहां पर लोग सुबह घूमने के लिए आते हो। उसके पश्चात रोजाना मिर्च, मसाले और नींबू वाला चना लेकर के वहां पर जाकर के खड़े हो जाएं।
अब आपको खुद ही कस्टमर मिलने प्रारंभ हो जाएंगे। इस बिजनेस में लागत के तौर पर आपको चना, मसाला, नींबू, इत्यादि लेने की आवश्यकता होती है। यह सभी चीजें ₹2000 से कम में ही आपको प्राप्त हो जाती है।
19: गुब्बारे बेचने का बिजनेस
0 Se Business Kaise Kare
₹500 में ही आपको मार्केट में अच्छी क्वालिटी के बहुत सारे गुब्बारे मिल जाएंगे। उन्हें लेकर के अपने पास आए और फिर सभी गुब्बारे को हवा भरने वाली पंप की सहायता से फुला ले।
और इसे लेकर के साप्ताहिक तौर पर लगने वाले मार्केट में चले जाएं और वहां पर जा करके इनको गुब्बारे को बेचे। बच्चों को गुब्बारे बहुत ही पसंद होते हैं। इसलिए देखते ही देखते आपके सारे गुब्बारे बिक जाएंगे।
20: समोसे का बिजनेस
2000 Me Business मे कौन सा धंधा करें और करना चाहते है तो समोसे बेचने का बिजनेस कर सकते है। समोसा बेचने का बिजनेस सिर्फ ₹2000 लगाकर आप अपने घर से प्रारंभ कर सकते हैं।
अगर आपका घर किसी मुख्य रोड के बगल में है या फिर मुख्य बाजार में है तो आप आसानी से समोसा बेच सकते हैं।
इसके लिए आपको समोसा बनाने वाले सामग्री की आवश्यकता होगी जिसके अंतर्गत आपको मैदा, रिफाइंड तेल, नमक, मिर्च,मसाला इत्यादि सामग्री की आवश्यकता होगी।
मार्केट में इस समय एक समोसे का रेट ₹5 चल रहा है। इस प्रकार अगर आप शाम 4:00 से लेकर के 7:00 बजे तक धंधा करते हैं और आपके इस दरमियान 100 समोसे भी बिक जाते हैं तो आप की बिक्री ₹1000 की होगी। सारा खर्चा काटने के पश्चात भी आपको ₹500 से लेकर ₹600 तक आसानी से बच जाएगा।
21: फूल बेचने का बिजनेस
वैसे गाँव और शहर में चलने वाला बिजनेस आइडियाज कई सारे है जिसे काफी डिमांड है।
फुल बेचने का काम शहर या गाँव में भी शुरू कर सकते है। ए एक शहर में चलने वाला बिजनेस और गांव देहात में चलने वाला बिजनेस है।
फूल बेचने का बिजनेस सिर्फ 700 से ₹800 में शुरू किया जा सकता है। अधिक फूल की खरीदारी करने के लिए आप पूरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फूल खरीदने के पश्चात आप इसे किसी मंदिर के बाहर बैठ कर बेच सकते हैं या फिर किसी मस्जिद के बाहर बैठ कर भी बेच सकते हैं। धार्मिक स्थान पर इस प्रकार का बिजनेस बहुत ही तेजी के साथ चलता है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस 2023 List:
- किराना स्टोर
- ब्यूटी पार्लर बिजनेस
- कैटरिंग बिजनेस
- ब्लॉगिंग बिजनेस
- यूट्यूब चैनल का बिजनेस
- कपड़े का बिजनेस
- रेस्टोरेंट का बिजनेस
- फास्ट फूड का बिजनेस
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- आटा चक्की का बिजनेस
- बाइक एजेंसी का बिजनेस
- पेट्रोल पंप का बिजनेस
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 2023 List:
- पेट्रोल पंप का बिजनेस
- ब्लॉगिंग का बिजनेस
- यूट्यूब चैनल का बिजनेस
- रेस्टोरेंट का बिजनेस
- फास्ट फूड का बिजनेस
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- डोमेन फलीपिंग का बिजनेस
- राइस मिल का बिजनेस
- दवाई बनाने का बिजनेस
- स्कूल का बिजनेस
छोटा बिजनेस प्लान – व्यापार विचारों
- छोटा किराना स्टोर
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- फल बेचने का बिजनेस
- फूल बेचने का बिजनेस
- आइसक्रीम बेचने का बिजनेस
- कबाड़ का बिजनेस
- ऑर्गेनिक खाद का बिजनेस
- दूध से घी बनाकर बेचने का बिजनेस
FAQ: – 2000 Me Konsa Business Kare
u003cstrongu003eQ.1 ₹ 2000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं?u003c/strongu003e
ANS: आर्टिकल में 2000 में चालू होने वाले सभी बिजनेस की जानकारी दी गई है।
u003cstrongu003eQ.2 ₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?u003c/strongu003e
ANS: सब्जी का बिजनेस, गुब्बारा बेचने का बिजनेस, बुढ़िया का बाल बेचने का बिजनेस, पानी पुरी बेचने का बिजनेस, फूल बेचने का बिजनेस
u003cstrongu003eQ.3 सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?u003c/strongu003e
ANS: फास्ट फूड का बिजनेस, रेस्टोरेंट का बिजनेस, ब्लॉगिंग का बिजनेस, यूट्यूब चैनल का बिजनेस, किराना स्टोर, ब्यूटी पार्लर
u003cstrongu003eQ.4 ₹10,000 से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं?u003c/strongu003e
ANS: फास्ट फूड बिजनेस, पानीपुरी का बिजनेस, समोसे की दुकान, ब्यूटी पार्लर, जूते चप्पल की दुकान, छोटे कपड़े की दुकान, छोटा किराना स्टोर
निसकर्ष: 2000 Me Business Ideas In Hindi – 12 महीने चलने वाला बिजनेस
दोस्तों इस आर्टिकल मे हम आपको हमेशा चलने वाला बिजनेस, 365 दिन चलने वाला बिजनेस, 12 महीने चलने वाला बिजनेस 2023 बिजनस आइडियास के साथ सिर्फ दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना के बारे मे डिटेल्स मे जानकारी दिई है।
यदि आपलोगों को इस लेख मे दिए गए 2000 Me Business Ideas In Hindi अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों मित्रों के साथ शेयर करे और इसे रिलेटेड कोए भी सवाल जवाब हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे जा के कमेन्ट करे।
आपका सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोसिस करेंगे धनेबाद!!
इसे भी पढ़े: